Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Elections: बसपा ने उम्मीदवारों की नौंवी सूची की जारी, अमेठी से रवि प्रकाश मौर्य पर लगाया दांव; देखें नई लिस्ट

    Updated: Sun, 28 Apr 2024 08:59 PM (IST)

    बसपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की नौंवी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने यूपी के और इन तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया। पार्टी ने रविवार की देर शाम उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए इन तीन लोकसभा सीटों से सस्पेंस खत्म कर दिया है। बसपा ने अमेठी संतकबीरनगर और आजमगढ़ में प्रत्याशियों के नाम का खुलासा कर दिया है।

    Hero Image
    बसपा ने उम्मीदवारों की नौंवी सूची की जारी

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। BSP Candidate List: बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है। बसपा ने रविवार को तीन और प्रत्याशी घोषित कर दिए। पार्टी ने संतकबीरनगर लोकसभा सीट से सैय्यद दानिश को मैदान में उतारा है और अमेठी से रवि प्रकाश मौर्या को टिकट दिया गया है। वहीं आजमगढ़ सीट से महिला प्रत्याशी सबीहा अंसारी को चुनावी दंगल में उतारा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसपा ने आजमगढ़ से बदला प्रत्याशी

    लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के एक दिन पहले बसपा ने आजमगढ़ से अपना प्रत्याशी बदल दिया। पहले बसपा ने आजमगढ़ से पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को टिकट दिया था, लेकिन अब उनको सलेमपुर से मैदान में उतारा गया है।

    आजमगढ़ से शबीहा अंसारी बनीं बसपा प्रत्याशी

    आजमगढ़ शहर के पहाड़पुर की रहने वाली 32 वर्षीय शबीहा अंसारी पहली बार कोई चुनाव लड़ेंगी। वह 2018 से 2022 तक कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव रहीं। कांग्रेस से जुड़ाव के बाद बसपा से टिकट मिलने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि वह बसपा कैडर से जुड़ी रही हैं। आजमगढ़ से भाजपा ने सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और सपा ने धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया है।