एक करोड़ की इंश्योरेंस पॉलिसी में नॉमिनी था लिव-इन पार्टनर, पैसों के लालच में कर दी प्रेमिका की हत्या
डिफेंस एक्सपो मैदान में शुक्रवार को सड़क किनारे एक युवती का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंचे परिवारीजन ने लिव इन पार्टनर पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। भाई ने बताया कि नीलगिरी अपार्टमेंट में गिरजाशंकर के साथ बहन गीता पिछले 13 वर्षों से लिव इन में रह रही थी। गिरजा शंकर बहन से करीब 13 लाख रुपये ऐंठ चुका था। वह पहले से शादीशुदा भी है।

संवादसूत्र, लखनऊ। रायबरेली रोड पर पीजीआई इलाके में शुक्रवार की सुबह लिव इन में रहे रही एक महिला घायल अवस्था में सड़क पर पड़ी मिली। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने महिला को घायल अवस्था में देखा तो पुलिस को सूचना दी। धीरे-धीरे लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को एपेक्स ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
महिला के भाई ने लिव इन में रहने वाले युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर भाई ने पीजीआई थाने में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आपको बता दें कि रायबरेली निवासी गीता शर्मा पीजीआई स्थित नीलगिरी अपार्टमेन्ट में रहती थी।
प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करती थी युवती
गीता प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करती थी। स्थानीय लोगों ने सुबह करीब छह बजे एक महिला के पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने देखा कि महिला के शरीर पर चोट के कई निशान थे। उसकी बॉडी से खून भी बह रहा था। उसे तत्कल पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने ईसीजी सहित कई जांच की। जांच में हार्टबीट नहीं चल रही थी।
यह भी पढ़ें: Lucknow News: मां-बाप व भाई-भाभी समेत छह लोगों की हत्या करने वाले दंपती को मृत्यु दंड, क्यों बने थे अपनों के हत्यारे?
सालों से लिव इन में रह रही थी
जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने की पुष्टि हुई। भाई लालचंद ने बताया कि बहन कई वर्षों से रायबरेली निवासी गिरिजा शंकर के साथ लखनऊ में ही रही थी। उसने सुबह फ़ोन करके जानकारी दी कि बहन का एक्सीडेंट हो गया है। जो ख़त्म हो गई है।
भाई ने हत्या का लगाया आरोप
मुझे करीब एक घंटा रायबरेली में गाड़ी से घुमाते रहे। गिरिजा शंकर ने पहले बताया कि बहन पीजीआई ट्रामा सेंटर में भर्ती है। वहां पहुंचे तो हम लोगों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। भाई ने बताया कि कई सालों से गिरिजा शंकर मेरी बहन के साथ रह रहा था। बहन का एक्सीडेंट नहीं हुआ है बल्कि गिरिजा शंकर ने उसकी हत्या की है।
एक करोड़ का था इंश्योरेंस
इसके अलावा भाई ने बताया कि बहन के नाम पर करीब एक करोड़ का इंश्योरेंस था। जिसका नॉमिनी गिरिजा शंकर ही था। पीजीआई इंस्पेक्टर ने बताया कि एपेक्स ट्रामा सेंटर के पीछे महिला पड़ी मिली थी। ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। महिला नीलगिरी अपार्टमेंट में अकेले फ्लैट में रहती थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।