Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Double Murder: लखनऊ में मां-बेटी की गला रेतकर हत्या, मचा हड़कंप; जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 08:50 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां लखनऊ में एक सनसनीखेज घटना में एक मां और बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। यह घटना मलिहाबाद के इशापुर गांव में हुई। मृतकों की पहचान गीता और दीपिका के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

    Hero Image
    डबल मर्डर के बाद मौके पर जांच करती पुलिस। इनसेट में मृतक। जागरण

    जागरण टीम, लखनऊ। मलिहाबाद के ईशापुर गां में गुरुवार को मां-बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। इसके बाद रहीमाबाद के दिलावरनगर गांव निवासी मृतका के पिता सिद्धनाथ की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के राजफाश के लिए चार टीमें और सर्विलांस सेल को लगाया गया है। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही आरोपितो की गिरफ्तारी की जाएगी। डीसीपी ने बताया कि 30 वर्षीय गीता कनौजिया और सात वर्षीय बेटी दीपिका की हत्या हुई। पति प्रकाश मुंबई में नौकरी करते हैं।

    पिता सिद्धनाथ ने बताया कि प्रकाश करीब 15 दिन पहले मुंबई वापस गए थे। गुरुवार दोपहर बाद करीब तीन बजे नाती दीपांशु को छोड़ने बेटी के घर गया था। घर पर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया तो दरवाजे अंदर से बंद थे। जब दरवाजे नही खुले तो पड़ोस की एक लड़की ने सीढ़ी लगाकर अंदर गई और दरवाजे खोल दिए।

    मौके पर जुटी भीड़। जागरण


    घर के अंदर का मंजर देख सभी के होश उड़ गए। कमरे में मां और बेटी खून से लथपथ शव पड़े हुए थे। धारदार हथियार से दोनों की गला रेत कर हत्या की गई थी।

    डीसीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में रंजिश का लग रहा है। ऐसा लग रहा है कि बुधवार रात को हत्या की गई है। फारेसिंग टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। हत्यारों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं।

    घर से कुछ दूरी पर रुक गया श्वान दस्ता

    पुलिस ने हत्यारे का पता लगाने के लिए श्वान दस्ता बुलाया था। घटना स्थल से निकलने के बाद श्वान दस्ता कुछ जाकर रुक गया था। ऐसे में लग रहा है कि किसी वाहन हत्यारे आए थे। पुलिस सभी बिंदुओं को खंगाल रही है।

    इसे भी पढ़ें-  हुक्का बार में नाबालिगों से दुष्कर्म के मामले में चौकी प्रभारी समेत दो निलंबित, अब सील हो सकता है होटल

    घटना के बाद ग्रामीण भी दशहत में हैं। जागरण


    इसे भी पढ़ें- Meerut Suicide Case: तीन साल का प्यार, हर रोज सोनाली को कॉलेज पिक-ड्रॉप करता था शिवांक; फिर क्यों की आत्महत्या?

    दबी जुबान से लोगों ने कुछ पर जताया शक

    पुलिस के सूत्रों ने बताया कि दबी जुबान में ग्रामीणों ने कुछ लोगों ने शक जाहिर किया है। उनका कहना है कि आना-जाना था। पुलिस उनके बताए गए लोगों को चिन्हित कर उनके बारे में पता लगा रही है। शक सही साबित होने पर गिरफ्तार किया जाएगा।

    नातिन के सिर पर किया था हमला

    पिता ने बताया जब फोन नहीं उठा, तो हम लोगों को चिंता होने लगी। पड़ोसी की मदद से अंदर पहुंचे तो देखा कि गीता की गर्दन कटी थी, जबकि दीपिका के माथे पर भी धारदार हथियार से हमला किया गया था।