Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Meerut Suicide Case: तीन साल का प्यार, हर रोज सोनाली को कॉलेज पिक-ड्रॉप करता था शिवांक; फिर क्यों की आत्महत्या?

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 04:15 PM (IST)

    तीन साल पहले शिवांक और युवती की दोस्ती उसके भाई के जरिए हुई जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। शिवांक रोज उसे कालेज छोड़ने और लाने जाता था। परिवार को इसका पता नहीं चला और दोनों के अलग-अलग रिश्ते तय कर दिए। मंगनी के बाद दोनों ने फोन पर बात कर आत्महत्या का फैसला किया। शिवांक की मौत से परिवार गम में डूबा है जबकि युवती का इलाज जारी है।

    Hero Image
    शिवांक-सोनाली ने क्यों की आत्महत्या ? .

    जागरण संवाददाता, मेरठ। तीन साल पहले शिवांक की दोस्ती प्रेमिका के भाई से हुई थी। उसके बाद उनके घर पर आना जाना शुरू हुआ। युवती एनसीआर मेडिकल कालेज में क्लर्क की नौकरी करती थी। शिवांक उसे कार में बैठाकर कालेज तक छोड़ने के लिए जाने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तब दोनों में दोस्ती हो गई, यह दोस्ती प्यार में कब बदल गई, दोनों को भी पता नहीं चल पाया। हाल ऐसा था कि शिवांक सुबह कालेज में युवती को छोड़ने जाता था। ड्यूटी पूरी होने पर कालेज से घर छोड़ता था। तब भी दोनों के परिवार उनके प्यार को समझ नहीं पाए। उल्टे दोनों को अगल अलग रिश्ता तय कर शादी की तारीख रख दी गई।

    युवती शादी के लिए तैयार हो गई, तब शिवांक ने भी परिवार के लोगों के कहने पर शादी को हामी भर दी। शिवांक को परिवार के लोगों ने पहले लड़की दिखाई। उसके बाद सोमवार को मंगनी भी कर दी।

    अचानक फोन पर बात कर दुनिया छोड़ने का लिया फैसला

    बताया जाता है कि तब दोनों में बातचीत भी बंद हो गई थी। अचानक ही मंगलवार की रात दोनों ने मोबाइल पर बातचीत की। उसके बाद दुनिया को छोड़ने का निर्णय ले लिया। तय समय के मुताबिक ही शिवांक प्रेमिका के गांव में पहुंचा और उसे लेकर निकल गया था।

    शिवांक की मौत पर मचा कोहराम 

    शिवांक को अस्पताल में भर्ती के बाद ही वेंटिलेटर पर ले लिया गया था। शाम के समय डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिवांक इकलौता बेटा था। उसके चाचा भाजपा नेता है। उन्होंने हाल ही ब्रेजा खरीद कर दी है। शिवांक की मौत के बाद पूरा परिवार टूट गया है। अस्पताल में ही परिवार के लोग रोने लगे थे। अस्पताल से बाहर निकलते समय शव से लिपट गए।

    बताया जाता है कि घर पर भी कोहराम मचा हुआ था। हर कोई कह रहा था कि उसने अपने प्यार के बारे में परिवार को कभी नहीं बताया। हां अपने एक दोस्त को मरने से पहले फोन पर आत्महत्या करने की बात जरूर कही थी। उसने शिवांक को रोकने का प्रयास भी किया था। थाना प्रभारी विष्णु गौतम ने बताया कि लड़का और लड़की दोनों को आपस में प्रेम प्रसंग था।

    ये भी पढे़ं - 

    'मैं अपनी मौत का...', सल्फास खाने से पहले प्रेमी जोड़े ने लिखा पत्र, अस्पताल में पिता बोले- वेंटिलेटर ही हटा दो