अवैध मतांतरण में विदेशी फंडिंग की खुलने लगीं कड़ियां, ED नवीन को रिमांड पर लेकर कर रहा पूछताछ
लखनऊ में अवैध मतांतरण मामले में ईडी की जांच जारी है। मास्टरमाइंड छांगुर के करीबी नवीन रोहरा ने यूएई में पांच कंपनियां खोलने की बात स्वीकारी है जिनके माध्यम से करोड़ों की फंडिंग हुई। नवीन ने छांगुर के खातों में रकम ट्रांसफर करने की बात भी मानी है लेकिन फंडिंग के स्रोत पर चुप्पी साधे है। जांच में 64 करोड़ से अधिक की विदेशी फंडिंग का खुलासा हुआ है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अवैध मतांतरण के लिए जलालुद्दीन उर्फ छांगुर गिरोह को हुई विदेशी फंडिंग की कड़ियां खुलना शुरू हो गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ में मास्टरमाइंड छांगुर के करीबी नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन ने कई अहम जानकारियां दी हैं। नवीन ने वर्ष 2020 के बाद यूएई में पांच कंपनियां खोलने की बात स्वीकार की है।
सूत्रों का कहना है कि इन कंपनियों के माध्यम से भी करोड़ों रुपये की फंडिंग हुई थी। नवीन ने छांगुर के खातों में बड़ी रकम ट्रांसफर कराने की बात भी स्वीकार की है। हालांकि जिन संस्थाओं के माध्यम से अवैध मतांतरण के लिए विदेश से रकम भेजी जा रही थी, उन्हें लेकर नवीन चुप्पी साधे रहा। अवैध मतांतरण में अपनी भूमिका को भी नकारता रहा।
ईडी नवीन से यह जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहा है कि अलग-अलग खातों में आई रकम का प्रयोग कहां-कहां किया जाता था। छांगुर गिरोह के सदस्यों के खातों में भेजी गई रकम का उपयोग संपत्तियां खरीदने के अलावा अन्य किन गतिविधियों के लिए होता था।
ईडी ने नवीन वोहरा को चार दिनों की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रहा है। इससे पूर्व मास्टरमाइंड छांगुर को पुलिस रिमांड पर लेकर लंबी पूछताछ की गई थी। हालांकि विदेशी फंडिंग के सवालों पर छांगुर ने सारा ठीकरा नवीन पर फोड़ा था। सारी जानकारी नवीन को ही होने की बात दोहराता था।
छांगुर से पूछताछ पूरी करने के बाद ईडी अब नवीन से पूछताछ कर रहा है। गिरोह की गतिविधियों को लेकर छांगुर के बयानों के आधार पर भी नवीन से पूछताछ की जा रही है। नवीन की पत्नी नीतू उर्फ नसरीन भी गिरोह की सक्रिय सदस्य है। नवीन व नीतू ने दुबई में इस्लाम स्वीकार किया था। छांगुर के इशारे पर नवीन व नीतू अपने हिंदू नामों से ही बलरामपुर व अन्य स्थानों पर संपत्तियां खरीद रहे थे। ईडी की जांच में छांगुर व उसके सहयोेगियों को 64 करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी फंडिंग के तथ्य सामने आ चुके हैं। इनमें सर्वाधिक रकम नवीन व नीतू के खातों में भेजी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।