Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: सीएम योगी करेंगे अनंत नगर आवासीय योजना का शुभारंभ, राजधानी में 'अपना घर' बनाने का सपना होगा पूरा

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 07:20 AM (IST)

    राजधानी लखनऊ में एलडीए की अनंत नगर आवासीय योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। 785 एकड़ में 10 हजार करोड़ की लागत से विकसित की जा रही इस योजना में विभिन्न आय वर्गों के लोगों को भूखंड पाने का अवसर मिलेगा। योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए एलडीए की वेबसाइट या टोल फ्री नंबर 180018005000 पर संपर्क किया जा सकता है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री आज करेंगे अनंत नगर आवासीय योजना का शुभारंभ

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। राजधानी में अपना घर बनाने का सपना अब पूरा होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की अनंत नगर आवासीय योजना का शुक्रवार को पंजीकरण प्रक्रिया का शुभारंभ करेंगे। मोहान रोड स्थित अनंत नगर आवासीय योजना को 785 एकड़ में 10 हजार करोड़ की लागत से विकसित किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस योजना के जरिए विभिन्न आय वर्गों के लोगों को भूखंड पाने का अवसर मिलेगा जिसमें मुख्य तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्गों को तरजीह दी जाएगी। अनंत नगर योजना के अंतर्गत भूखंड पाने के लिए आवेदन करने व अधिक जानकारी के लिए एलडीए की वेबसाइट तथा टोल फ्री नंबर 180018005000 पर काल किया जा सकता है।

    एलडीए की मोहान रोड पर विकसित की जा रही अनंत नगर आवासीय योजना कई मायनों में विशिष्ट होगी। यहां सभी आर्थिक वर्गों के लोगों के लिए भूखंड पाने का अवसर मिलेगा, योजना प्रदेश की पहली एडु-टेक सिटी के समीप स्थित होगी इसलिए भविष्य में आर्थिक, व्यापारिक व सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बनेगी। योजना के जरिए करीब एक लाख तक की जनसंख्या को सुरक्षित व व्यवस्थित आवासीय क्षेत्र उपलब्ध कराया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें- UPPCL: यूपी में बिजली बिल भुगतान के बदले नियम, उपभोक्ताओं को मिलेगी सहूलियत या बढ़ेगी मुसीबत?

    योजना के हर खंड में सालिड वेस्ट मैनेजमेंट, शापिंग सेंटर, बारात घर और वेंडिंग जोन होंगे। योजना को कुल आठ खंड में विकसित किया जाएगा। एलडीए मोहनलालगंज में 1197.98 एकड़ में प्रस्तावित वेलनेस सिटी तथा मोहनलालगंज में ही 1696.77 एकड़ में प्रस्तावित आइटी सिटी के तहत चिह्नित ग्रामों में भूमि अधिग्रहण के लिए आंकलन की प्रक्रिया भी जारी है।

    अनंत नगर आवासीय योजना।


    रिक्त फ्लैट्स की मार्केटिंग को लेकर नए सिरे से होगा काम

    एलडीए के विभिन्न आवासीय अपार्टमेंट योजनाओं के अंतर्गत 147.85 करोड़ से अधिक कीमत के रिक्त फ्लैट्स की बिक्री का मार्ग प्रशस्त करने के लिए नई स्ट्रैटेजी अपनाई जा रही है। इसे पूरा करने के लिए विशिष्ट टीम का गठन की प्रक्रिया जारी है जो कि रिक्त फ्लैट्स की मार्केटिंग, मेंटीनेंस व मेकओवर को लेकर नए सिरे से एक्शन प्लान तैयार करेगी।

    इसे भी पढ़ें- यूपी में वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी! आत्मनिर्भर बनाने को योगी सरकार ने की ये पहल; रोडमैप तैयार

    श्रवण अपार्टमेंट में 65 करोड़ की कुल लागत के रिक्त थ्री बीएचके वाले 119 फ्लैट्स, आद्रा अपार्टमेंट में 14.33 करोड़ की लागत वाले रिक्त 34 टू बीएचके फ्लैट्स, कुल 9.61 करोड़ की लागत वाले 42 रिक्त टू बीएचके फ्लैट्स, सोपान एनक्लेव फेज-2 में 30.31 करोड़ की कुल लागत के 80 रिक्त टू बीएचके फ्लैट्स, रश्मि लोक अपार्टमेंट में 6.79 करोड़ की लागत वाले कुल 16 वन बीएचके फ्लैट्स तथा मृगशिरा बिल्डिंग, सनराइज अपार्टमेंट में 21.80 करोड़ की कुल लागत वाले 53 फ्लैट्स की बिक्री का मार्ग भी प्रशस्त होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner