Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: यूपी में बिजली बिल भुगतान के बदले नियम, उपभोक्ताओं को मिलेगी सहूलियत या बढ़ेगी मुसीबत?

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 09:27 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार ने मोबाइल एप से बिजली बिल भुगतान को और सरल बना दिया है। अब उपभोक्ताओं को डिस्काम के बजाय केवल यूपीपीसीएल और अपने जिले का नाम चुनना होगा जिससे गलतियों की संभावना कम होगी। भीम एप गूगल पे फोनपे पेटीएम और अमेजन पे पर यह सुविधा उपलब्ध है। पहले यह सुविधा केवल यूपीपीसीएल वेबसाइट पर थी ।

    Hero Image
    यूपी में बिजली बिल भुगतान के बदले नियम - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार ने मोबाइल एप के जरिए बिजली बिल के भुगतान की प्रक्रिया को और सरल बना दिया है। अब उपभोक्ताओं को अपने बिजली बिल के भुगतान के लिए डिस्काम के स्थान पर यूपीपीसीएल और अपने जिले का नाम ही चयन करना होगा। पहले उपभोक्ताओं को डिस्काम की जानकारी भी देनी पड़ती थी। इस कारण गलती की संभावना अधिक रहती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल एप के जरिए बिल का भुगतान करने में पहले डिस्काम की जानकारी भरनी होती थी। यानी आप जहां के उपभोक्ता हैं वहां की विद्युत वितरण कंपनी का नाम भरना होता था। गलत कंपनी का नाम भरने से भुगतान में परेशानी होती थी।

    इस समस्या को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने यह बदलाव किया है। भीम एप, गूगल पे, फोनपे, पेटीएम और अमेजन पे जैसे प्लेटफार्मों पर आनलाइन बिल भुगतान करने के लिए उपभोक्ताओं को अब सिर्फ यूपीपीसीएल और अपने जिले का नाम चुनना होगा। इसके बाद उपभोक्ता को अपनी खाता संख्या दर्ज करनी होगी।

    वेबसाइट पर सुविधा पहले से ही उपलब्ध

    यूपीपीसीएल की वेबसाइट पर यह सुविधा पहले से ही उपलब्ध थी, लेकिन अब इसे विभिन्न मोबाइल एप पर भी लागू कर दिया गया है। वर्तमान में उपभोक्ताओं के लिए पुरानी और नई दोनों व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं ताकि वे नई प्रक्रिया को आसानी से अपना सकें। पावर कारपोरेशन ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगले महीने से केवल नई व्यवस्था ही मान्य होगी। इससे उपभोक्ताओं को भुगतान में और अधिक सहूलियत मिलेगी।