UP News: लद्दाख के प्रतिनिधिमंडल ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय से की मुलाकात, कार्रवाई की निंदा
लद्दाख के प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ में माता प्रसाद पांडेय से मुलाकात कर लद्दाख को राज्य का दर्जा दिलाने और संवैधानिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समर्थन मांगा। अब यह प्रतिनिधिमंडल अखिलेश यादव से मिलेगा। कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस के नेता सज्जाद कारगिली ने कहा कि लद्दाख के लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की निंदा की और न्यायिक जांच की मांग की।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। लद्दाख के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय से उनके आवास पर मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और संवैधानिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग के लिए राजनीतिक समर्थन मांगा है। अब गुरुवार को प्रतिनिधिमंडल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर उनसे भी समर्थन मांगेगा।
प्रतिनिधिमंडल में कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस (केडीए) और सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के सदस्य भी शामिल थे। केडीए नेता सज्जाद कारगिली ने कहा कि लद्दाख के लोग पिछले चार वर्षों से शांतिपूर्ण तरीके से अपने संवैधानिक अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं।
सोशलिस्ट पार्टी के महासचिव संदीप पांडेय ने बताया कि माता प्रसाद के बाद अब प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को सपा अध्यक्ष से मुलाकात करेगा।
प्रतिनिधिमंडल ने पिछले महीने प्रदर्शनकारियों पर हुई कार्रवाई की कड़ी आलोचना की है। प्रदर्शनकारियों की तुरंत रिहाई और उन पर दर्ज मामलों को वापस लेने के साथ ही 24 सितंबर की गोलीबारी की न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की है।
बरेली नहीं जा सके ‘आप’ के नेता
आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रभारी व राज्य सभा सदस्य संजय सिंह के निर्देश पर प्रदेश सहप्रभारी और पूर्व विधायक दिलीप पांडेय के नेतृत्व में 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को बरेली के पीड़ित परिवारों से मिलने जाना था, लेकिन सोमवार की रात पुलिस ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल कई नेताओं को हाउस अरेस्ट (नजरबंद) कर लिया।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे ने बताया कि बरेली जाने वाले सभी सदस्यों को अलग-अलग जिलों में उनके घरों पर नजरबंद कर दिया गया है। लखनऊ के अलावा बागपत, बरेली, गाजियाबाद, रामपुर में सदस्यों को नजरबंद किया गया।
यह भी पढ़ें- 'हर मोर्चे पर नाकाम है भाजपा सरकार', अखिलेश बोले- प्रदेश में स्वास्थ्य-शिक्षा और कानून व्यवस्था बर्बाद
यह भी पढ़ें- 'अखिलेश से अकेले में होगी बात, मैंने सुना है कि...', सपा प्रमुख के रामपुर दौरे को लेकर क्या बोले आजम खान?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।