Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kumbh Shuttle Bus: आना-जाना दोनों फ्री, महाकुंभ में मुख्य स्नान पर्व के लिए चलेंगी शटल बस, यूपी परिवहन निगम ने किया एलान

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 08:58 PM (IST)

    महाकुंभ 2025 के मुख्य स्नान पर्वों के एक दिन से लेकर एक दिन बाद तक श्रद्धालु प्रयागराज क्षेत्र में मुफ्त आवागमन कर सकेंगे। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि परिवहन निगम की ओर से संचालित शटल बसों में महाकुंभ 2025 में पड़ने वाले मुख्य स्नान पर्वों के आसपास मुफ्त यात्रा कराई जाएगी जिससे श्रद्धालुओं को कुल 18 दिन तक मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा।

    Hero Image
    मेला क्षेत्र में परिवहन निगम 350 शटल बसों का संचालन करा रहा है।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। महाकुंभ 2025 के मुख्य स्नान पर्वों के एक दिन से लेकर एक दिन बाद तक श्रद्धालु प्रयागराज क्षेत्र में मुफ्त आवागमन कर सकेंगे। 

    परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया, परिवहन निगम की ओर से संचालित शटल बसों में महाकुंभ 2025 में पड़ने वाले मुख्य स्नान पर्वों के आसपास मुफ्त यात्रा कराएगा। 

    उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए परिवहन निगम कटिबद्ध है। महाकुंभ के दौरान मेला क्षेत्र में परिवहन निगम 350 शटल बसों का संचालन करा रहा है।

    13 जनवरी से 26 फरवरी तक कुल छह मुख्य स्नान

    परिवहन मंत्री ने बताया कि महाकुंभ में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक कुल छह मुख्य स्नान क्रमशः 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, तीन फरवरी को वसंत पंचमी, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा व 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि उक्त तिथियों को पड़ने वाले मुख्य स्नान के दिन व मुख्य स्नान के एक दिन पूर्व व एक दिन बाद तक मुफ्त यात्रा का लाभ दिया जाएगा। इस प्रकार कुल 18 दिन तक मुफ्त यात्रा का लाभ श्रद्धालुओं को मिलेगा। शटल बसें विभिन्न पार्किंग स्थलों से श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र तक निश्शुल्क यात्रा कराएंगी।

    जीरो मूल्य वाला टिकट होगा जारी

    परिवहन मंत्री के निर्देश पर निगम के अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा ने पत्र जारी कर सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाए। 

    उन्होंने बताया कि शटल बसों में मुख्य स्नान आसपास श्रद्धालुओं को जीरो मूल्य वाला टिकट जारी किया जाएगा, ठीक वैसे ही जिस तरह पिछले वर्षों में रक्षाबंधन पर महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा कराई जाती रही है। इसका लाभ सिर्फ मेला क्षेत्र की शटल बसों में ही मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: Kumbh Special Train: देशभर से प्रयागराज के ल‍िए चल रहीं ये ट्रेनें, क‍िस शहर से क‍ितने बजे का है शेड्यूल, यहां जानें

    यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: एडीजी, डीआईजी और एसएसपी ने संभाली सुरक्षा की कमान, पूरे महाकुंभ मेला क्षेत्र में क‍िया भ्रमण

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ का पहला अमृत स्नान सकुशल संपन्न होने पर सभी का आभार जताया है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा, 'मानवता के मंगलपर्व महाकुंभ 2025' में 'पौष पूर्णिमा' के शुभ अवसर पर संगम स्नान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी संतगणों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन।

    प्रथम स्नान पर्व पर आज 1.50 करोड़ सनातन आस्थावानों ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया। प्रथम स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने में सहभागी महाकुंभ मेला प्रशासन, प्रयागराज प्रशासन, उत्तर प्रदेश पुलिस, नगर निगम प्रयागराज, स्वच्छाग्रहियों, गंगा सेवा दूतों, कुंभ सहायकों, धार्मिक-सामाजिक संगठनों, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों तथा मीडिया जगत के बंधुओं सहित महाकुंभ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद!' उन्होंने अंत में टैग लाइन... 'पुण्य फलें, महाकुंभ चलें।' लिखा है।