Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल सीमा से भारत में प्रवेश कर रहे वापस भेजे गए पाकिस्तानी

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sun, 30 Oct 2016 12:17 PM (IST)

    नेपाल से भारत में प्रवेश की कोशिश कर रहे पांच पाकिस्तानी नागरिकों को सुरक्षा एजेंसियों ने रोक कर घंटों पूछताछ की।

    महराजगंज (जेएनएन)। नेपाल से भारत में प्रवेश की कोशिश कर रहे पांच पाकिस्तानी नागरिकों को सुरक्षा एजेंसियों ने रोक कर घंटों पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पाकिस्तानी नागरिकों ने बताया कि हवाई जहाज द्वारा कराची से नेपाल की राजधानी काठमांडू आए। यहां से बस के जरिये सोनौली सीमा तक पहुंचे। अधिकारियों ने कागज जांच करने के बाद सभी को नेपाल वापस कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : बदमाशों ने रंगदारी में मांगी पांच लाख रूपये और सात सौ किलो मिठाई

    एसएसबी के सेनानायक शिवदयाल का कहना है कि नेपाल से सोनौली नोमेंस लैंड पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश की कोशिश कर रहे तीन पुरुष और दो महिलाओं को शक के आधार पर एसएसबी जवानों ने रोक लिया। सभी लोगों से आइबी, इमीग्रेशन और एसएसबी के अधिकारियों ने पूछताछ की। पांचो पाकिस्तान के रहने वाले हैं। इनके पास से पाकिस्तानी पासपोर्ट भी बरामद हुआ है। भारत में पाकिस्तानी नागरिकों को प्रवेश के लिए सोनौली सीमा वैध नहीं है, इसलिए सभी को नेपाल वापस कर दिया गया।

    ISI जासूसी कांड: सपा नेता मुनव्वर सलीम बोले- जांच में दूंगा पूरा सहयोग

    comedy show banner
    comedy show banner