Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाशों ने रंगदारी में मांगी पांच लाख रूपये और सात सौ किलो मिठाई

    By Edited By:
    Updated: Fri, 28 Oct 2016 01:46 PM (IST)

    सरधना रोड स्थित स्टैंडर्ड स्वीट हाउस के मालिको से रंगदारी मे पांच लाख रुपये और सात सौ किलो मिठाई मांगी गई है। पुलिस को शक है कि उधम सिंह की ओर से चेयरमैन नाम बताकर कॉल की गई है।

    मेरठ (जेएनएन)। सरधना रोड स्थित स्टैंडर्ड स्वीट हाउस के मालिको से रंगदारी मे पांच लाख रुपये और सात सौ किलो मिठाई मांगी गई है। पुलिस को शक है कि उधम सिंह की ओर से चेयरमैन नाम बताकर कॉल की गई है। कॉल लखनऊ के मोबाइल टावर से टच हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टैंडर्ड स्वीट हाउस के मालिक अनिल बंसल का परिवार सरधना कस्बे मे रहता है। अनिल बंसल के भाई पिंटू दुकान पर बैठते है। गुरुवार दोपहर एक बजे अनिल के मोबाइल पर काल आई, जिसमे बताया कि तुम दोनों भाई सुधर जाओ नही तो अंजाम बुरा होगा। धमकी देने वाले ने पांच लाख रुपये और सात सौ किलो मिठाई पहुंचाने की बात कही इसके बाद फोन काट दिया।

    हालांकि रकम और मिठाई पहुंचाने का स्थान नही बताया है। कुछ देर बात फोन पर मैसेज भी आया। अनिल बंसल ने परिजनों और पुलिस को जानकारी दी। एसओ यादराम यादव ने बताया कि जिस नंबर से कॉल की गई है वह लखनऊ के टावर से टच हो रही है। रंगदारी का शक कुख्यात उधम सिंह पर जताया जा रहा है। एसओ का कहना है कि जांच की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner