Indian Railways : आजमगढ़ से आनंद विहार के लिए नई ट्रेन चलाने की तैयारी, सुपरफास्ट ट्रेन को नंबर भी आवंटित
Indian Railways prepared for New Superfast Train नई ट्रेन चलाने के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी उत्तर रेलवे के लखनऊ उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज और उत्तर रेलवे के दिल्ली रेल मंडल ने तैयार की है। ट्रेन का सुपरफास्ट नंबर भी आवंटित हो गया है। यह ट्रेन सात ठहराव में आजमगढ़ से आनंद विहार पहुंचेगी।

जागरण संवाददाता, लखनऊ : राजधानी लखनऊ से दिल्ली और पूर्वांचल को जोड़ने के लिए एक और नई ट्रेन संचालित करने की तैयारी है।
रेलवे आजमगढ़ से लखनऊ होकर आनंद विहार के बीच सप्ताह में एक दिन सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन करेगा। नई ट्रेन चलाने के लिए चार मंडलों ने संयुक्त सर्वे कर लिया है। फिजिबिलिटी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी गई है। अब रेल कोच फैक्ट्री से रैक की उपलब्धता होते ही बोर्ड इस नई ट्रेन के संचालन का नोटिफिकेशन जारी करेगा।
भारतीय रेलवे कैफियात एक्सप्रेस की तर्ज पर आजमगढ़ से लखनऊ होकर आनंद विहार की साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन चलाएगा। इस ट्रेन का रूट वाया सुलतानपुर होगा। कैफियात एक्सप्रेस आजमगढ़ से शाहगंज, अयोध्या जंक्शन होकर ऐशबाग के रास्ते दिल्ली जाती है। इस ट्रेन में दिल्ली और आजमगढ़ जाने के लिए लंबी वेटिंग लिस्ट रहती है।
स्लीपर और एसी श्रेणी में वेटिंग लिस्ट के टिकट मिलना भी मुश्किल
बीती 16 जून से वेटिंग लिस्ट की अधिकतम सीमा को लेकर लागू हुए नए नियम के बाद से तो स्लीपर और एसी श्रेणी में वेटिंग लिस्ट के टिकट मिलना भी मुश्किल हो गए। ऐसे में दिल्ली से आजमगढ़ के लिए नई ट्रेन के संचालन से दीपावली पर लोगों का अपने घरों को आना आसान हो जाएगा।
ट्रेन का सुपरफास्ट नंबर भी आवंटित
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक नई ट्रेन चलाने के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी, उत्तर रेलवे के लखनऊ, उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज और उत्तर रेलवे के दिल्ली रेल मंडल ने तैयार की है। ट्रेन का सुपरफास्ट नंबर भी आवंटित हो गया है।
यह ट्रेन सात ठहराव में आजमगढ़ से आनंद विहार पहुंचेगी। इसमें शाहगंज, जौनपुर, सुलतानपुर, लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़ और गाजियाबाद होगा। आजमगढ़ से ट्रेन को रविवार और आनंद विहार से सोमवार को चलाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Indian Railways : वीआइपी ट्रेन LKO-NDLS AC EXPRESS की बोगी के भीतर होने लगी बारिश, यात्रियों का सामान भीगा
यह भी पढ़ें- Fire in Train: साबरमती एक्सप्रेस की AC बोगी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरा-तफरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।