Indian Railways : वीआइपी ट्रेन LKO-NDLS AC EXPRESS की बोगी के भीतर होने लगी बारिश, यात्रियों का सामान भीगा
Water dripped in Coach of AC Express अचानक पानी गिरने से इस केबिन की छह सीटों पर सोए यात्री भीग गए। मीडिल और ऊपर की सीट पर सोए यात्री अचानक कूद पड़े। बोगी में रखा अन्य यात्रियों का सामान भीग गया। यात्रियों ने शिकायत रेलवे को एक्स पर दर्ज करायी। ट्रेन के नई दिल्ली पहुंचने पर बी-2 बोगी को हटाकर सिक लाइन में जांच के लिए भेजा गया है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ : तेज रफ्तार दौड़ रही लखनऊ से नई दिल्ली जा रही वीआइपी ट्रेन एसी एक्सप्रेस के सोए हुए यात्रियों में शनिवार देर रात अचानक अफरातफरी मच गई। लखनऊ मेल के बाद लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों की सर्वाधिक भीड़ एसी एक्सप्रेस में होती है। इसका संचालन राजधानी एक्सप्रेस की तर्ज पर किया जाता है।
छत से पानी की तेज धार गिरते ही कई यात्री भीग गए। उनका सामान भी खराब हो गया। ऊपर की सीटों पर सोए यात्री कूद पड़े। रेलवे से मामले की शिकायत की गई। ट्रेन नई दिल्ली पहुंची तो बोगी को हटाकर जांच शुरू की गई है।
रात करीब दो बजे बहने लगी पानी की तेज धारा
एसी एक्सप्रेस शनिवार रात लखनऊ से रवाना हुई थी। रात करीब दो बजे अचानक ही एसी थर्ड बोगी बी-2 की सीट नंबर 68 से 70 वाली केबिन के ऊपर छत से अचानक पानी की तेज धारा बहने लगी। अचानक पानी गिरने से इस केबिन की छह सीटों पर सोए यात्री भीग गए।
शिकायत रेलवे को एक्स पर दर्ज करायी
मीडिल और ऊपर की सीट पर सोए यात्री अचानक कूद पड़े। देखते ही देखते बोगी में रखा अन्य यात्रियों का सामान भीग गया। यात्रियों ने इसकी शिकायत रेलवे को एक्स पर दर्ज करायी। ट्रेन के नई दिल्ली पहुंचने पर बी-2 बोगी को हटाकर सिक लाइन में जांच के लिए भेजा गया है।
निकासी न होने से आ रही गड़बड़ी
पिछले दिनों वंदे भारत एक्सप्रेस में भी छत से पानी गिरने का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक एलएचबी तकनीक वाली बोगियों के एसी ज्यादा कूलिंग करते हैं।
आर्द्रता बढ़ने का भी असर
आर्द्रता बढ़ने पर उससे बनने वाले पानी की निकासी प्रभावित होने के कारण वह छत से बोगियों के अलग-अलग हिस्सों में गिर रहे हैं। इसकी जांच की जा रही है कि आखिर पानी की निकासी क्यों बाधित हो रही है।
काम नहीं कर रहे ट्रेनों के एसी
लंबी दूरी की ट्रेनों में एसी कूलिंग में गड़बड़ी के कारण यात्री परेशान हुए। ट्रेन नंबर 12511 गोरखपुर-तिरुवनंतपुरम नार्थ राप्तीसागर एक्सप्रेस की एसी सेकेंड बोगी ए-2 में कूलिंग नहीं होने से यात्री बेहाल हो गए।
गोरखधाम एक्सप्रेस
इसी तरह ट्रेन 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस की एसी थर्ड बोगी बी-आठ के यात्रियों ने कोच अटेंडेंट से एसी काम नहीं करने की शिकायत की। इस पर कोच अटेंडेंट ने इसे ठीक करने में असमर्थता जता दी। यात्रियों ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से इसकी शिकायत की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।