Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway : श्रावण मास कांवड़ मेला-2025 में आज से हरिद्वार से लखनऊ तक विशेष ट्रेन का संचालन

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 06:35 PM (IST)

    Indian Railway Special Train Operation उत्तर रेलवे से संचालित विशेष ट्रेन से कांवड़ मेले में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम रहेगी। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान स्वच्छता एवं अनुशासन बनाए रखें तथा रेलवे के निर्देशों का पालन करें। इस ट्रेन मे 14 सामान्य श्रेणी और एसएलआर (SLR) के दो सहित कुल 16 कोच है l

    Hero Image
    रेलवे 11 से योगनगरी ऋषिकेश के लिए चलाएगा कांवड़ मेला स्पेशल ट्रेन

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : उत्तर रेलवे श्रावण मास कांवड़ मेला-2025 में श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रख रहा है। इस मेला के लिए लखनऊ के आलमनगर से ऋषिकेश के योग नगरी तक स्पेशल ट्रेन का संचालन कर किया जा रहा है। ट्रेन 11 जुलाई से नौ अगस्त तक प्रतिदिन आलमनगर से संचालित की जाएगी। अनारक्षित मेला विशेष ट्रेन को 04318/04317 नंबर दिया गया है। इस ट्रेन मे 14 सामान्य श्रेणी और एसएलआर (SLR) के दो सहित कुल 16 कोच है l

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि श्रावण मास कांवड़ मेला-2025 के दौरान यात्रियों की अधिक संख्या को देखते विशेष रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। उत्तर रेलवे से संचालित विशेष ट्रेन से कांवड़ मेले में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम रहेगी। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान स्वच्छता एवं अनुशासन बनाए रखें तथा रेलवे के निर्देशों का पालन करें।

    हरिद्वार में 11 से 23 जुलाई तक श्रावण मास कांवड़ मेला का आयोजन किया जाएगा। इस कारण हरिद्धार और ऋषिकेश जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। लखनऊ से हरिद्वार की ओर जाने वाली जनता एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग हो गई है। वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रजनीश श्रीवास्तव ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए योगनगरी ऋषिकेश के लिए अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेजा था।

    बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद गुरुवार देर शाम ट्रेन संचालन की नोटिफिकेशन जारी कर दी गई। ट्रेन नंबर 04318 योग नगरी ऋषिकेश–आलमनगर अनारक्षित मेला स्पेशल 11 जुलाई से नौ अगस्त तक योग नगरी ऋषिकेश से प्रतिदिन शाम सात चले चलकर अगले दिन सुबह 10:45 बजे आलमनगर पहुंचेगी। इसी तरह 04317 आलमनगर– योग नगरी ऋषिकेश अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रतिदिन आलमनगर से दोपहर 12:05 बजे चलकर योग नगरी ऋषिकेश रात 11 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव रायवाला जंक्शन, मोतीचूर, हरिद्वार, ज्वालापुर, लक्सर, बालावाली, मुअज्जमपुर नारायण जंक्शन, नजीबाबाद जंक्शन, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन मे सामान्य श्रेणी की कुल 16 बोगियां होंगी।

    04318 योग नगरी ऋषिकेश–आलमनगर अनारक्षित मेला विशेष का प्रारंभ 11 जुलाई से होगा। ट्रेन योग नगरी ऋषिकेश से प्रतिदिन शाम सात बजे चलकर अगले दिन सुबह 10:45 बजे पहुंचेगी। 04317 आलमनगर– योग नगरी ऋषिकेश अनारक्षित मेला विशेष ट्रेन 12 जुलाई से दस अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 12:05 बजे प्रस्थान कर योग नगरी ऋषिकेश रात 11 बजे पहुंचेगी।

    मार्ग में पड़ने वाले प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव

    स्पेशल गाड़ी रायवाला जं, मोतीचूर, हरिद्वार, ज्वालापुर, लक्सर, बालावाली, मुअज़्ज़मपुर नारायण जं, नजीबाबाद जं, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर स्टेशनों पर रुकेगी।