Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fire in Train: साबरमती एक्सप्रेस की AC बोगी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरा-तफरी

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 08:40 AM (IST)

    वाराणसी कैंट स्टेशन के वाशिंग लाइन में खड़ी साबरमती एक्सप्रेस के एसी कोच में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना में चादर तकिए और कुछ तार जल गए जिससे कोच को नुकसान पहुंचा। रेल कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवादाता, वाराणसी। शार्ट सर्किट के चलते शनिवार को सुबह 8.05 बजे कैंट स्टेशन के वाशिंग लाइन में खड़ी साबरमती बीजी-वाराणसी एक्सप्रेस के एसी कोच में आग लग गई। आग की घटना में चादर, तकिए और तार जल गए। कोच के गैलरी की छतों को भी आग की लपटों से क्षति पहुंची। रेल कर्मचारियों ने तत्परता दिखाई और आग पर काबू पा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी संख्या - 20963 साबरमती बीजी-वाराणसी एक्सप्रेस सुबह 5.55 बजे कैंट स्टेशन पहुंची। पैडलाकिंग के बाद ट्रेन को मेंटेनेंस के लिए वाशिंग लाइन ले जाया गया। इसी दौरान सुबह लगभग 8.05 बजे वाशिंग लाइन की पिट संख्या-2 के बी-4 कोच में फायर अलार्म बजने पर कर्मचारी पहुंचे तो देखा कि कोच के फायर डिटेक्टर सिस्टम से धुंआ निकल रहा था।

    आग बुझाने के उपकरण से लपटों पर काबू पाया गया। कर्मचारी भीतर गए तो देखा कि चादर, तकिया आदि जले हुए थे। घटना में कोच फायर सिस्टम की केबल भी जल गई। मौके पर विद्युत और कैरेज एंड वैगन विभाग के कर्मचारी तथा आरपीएफ जवान भी पहुंच गए।

    पूछताछ में कोच अटेंडेंट ने बताया कि बी-4 कोच बंद था। क्योंकि वह लोग कुछ देर पहले उसमें काम करके कोच को अंदर से बंद करके बी-5 कोच के पास पहुंचे थे।

    इसी बीच, फायर अलार्म सुनकर बी-3 कोच के अटेंडेंट के साथ बी-4 कोच में आए तो देखा कि धुआं उठ रहा था। प्रथमदृष्टया कोच के फायर डिटेक्टर सिस्टम में शार्ट सर्किट होने की बात सामने आ रही है।

    comedy show banner