Mahakumbh में लग्जरी स्टे कर सकेंगे टूरिस्ट, 18 में सुपर डीलक्स तो 20 हजार में विला का IRCTC ने किया इंतजाम
महाकुंभ के समय भीषण ठंड होने का अनुमान है और यही वजह है कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आइआरसीटीसी ने अत्याधुनिक विला और सुपर डीलक्स टेंट लगवाने का फैसला लिया है। आइआरसीटीसी ने इसकी बुकिंग खोल दी है। आप नीचे दिए गए वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। IRCTC आपको लग्जरी स्टे का आनंद देने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है।

गोविंद मिश्र, लखनऊ। Mahakumbh 2025 में जाने की योजना बना रहे हैं तो वहां पर टेंट सिटी में अत्याधुनिक सुविधाओं वाले सुपर डीलक्स और विला भी बुक किए जा सकते हैं। आइआरसीटीसी ने इसकी बुकिंग खोल दी है। विला का 24 घंटे का किराया 20 हजार रुपये रखा गया है जबकि सुपर डीलक्स टेंट का किराया 18 हजार रुपये तक होगा। इसी धनराशि में आइआरसीटीसी सुबह के सात्विक नाश्ते के साथ ही दोपहर और रात्रि का भोजन भी उपलब्ध कराएगा।
महाकुंभ के समय भीषण ठंड होने का अनुमान है और यही वजह है कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आइआरसीटीसी ने अत्याधुनिक विला और सुपर डीलक्स टेंट लगवाने का फैसला लिया है। नैनी के सेक्टर 25 अरैल रोड पर त्रिवेणी संगम से यह करीब साढ़े तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सुपर डीलक्स टेंट और विला टेंट में बाथरूम में गर्म व ठंडे पानी के साथ ही ब्लोअर आदि की सुविधाएं भी पर्यटकों को मुहैया कराई जाएंगी।
यात्रियों को मिलेंगी कई सुविधाएं
इसके अलावा विला टेंट में पर्यटक टेलीविजन का भी आनंद ले सकेंगे। यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसी कैमरे भी लगावाए जाने हैं। इसके अलावा महाकुंभ ग्राम में प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं और चौबीसों घंटे आपातकालीन सहायता भी श्रद्धालुओं को मिलेगी। ये विला और सुपर डीलक्स टेंट अग्निरोधी होंगे।
महाकुंभ के दौरान पड़ेगी कड़ाके की ठंड
आइआरसीटीसी लखनऊ के एमडी अजीत सिन्हा ने बताया कि महाकुंभ के दौरान भीषण ठंड पड़ेगी। आइआरसीटीसी संगम तट के पास ही श्रद्धालुओं को टेंट सिटी में अत्याधुनिक सुविधाओं वाले विला और सुपर डीलक्स टेंट उपलब्ध कराएगा। इसमें सात्विक भोजन की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा अटैच बाथरूम और हर समय गर्म पानी भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: शाही अंदाज में पकवान परोसेंगे स्ट्रीट फूड वेंडर्स, स्पीड बोट से संगम की सैर करेंगे पर्यटक
इन स्नान तिथियों में नहीं मिलेगी छूट
- 13 जनवरी- पौष पूर्णिमा
- 14 जनवरी- मकर संक्रांति
- 29 जनवरी- मौनी अमावस्या,
- तीन फरवरी- वसंत पंचमी
- चार फरवरी- राम सप्तमी
- 12 फरवरी- मार्गशीर्ष पूर्णिमा
- 26 फरवरी- महाशिवरात्रि
इन तिथियों में श्रद्धालुओं को कम से कम तीन दिन की बुकिंग करानी होगी। इसके अलावा इन तिथियों में श्रद्धालुओं को मिलने वाली 10 प्रतिशत की छूट भी नहीं मिलेगी।
अतिरिक्त बेड की व्यवस्था
इसके अलावा सुपर डीलक्स और विला टेंट में अतिरिक्त बेड लगवाने की व्यवस्था भी रहेगी। सुपर डीलक्स में अतिरिक्त बेड के लिए पांच हजार रुपये देने होंगे, जबकि विला में सात हजार रुपये का भुगतान करना होगा।
वेबसाइट
www.irctctourism.com/mahakumbhgram
इन नंबरों पर ले सकते हैं जानकारी
1800110139, 080-44647998, 080-35734998
यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन पर मिलेगी रेलवे से जुड़ी हर जानकारी, Mahakumbh 2025 के लिए लॉन्च की गई एप-वेबसाइट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।