Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍मार्टफोन पर म‍िलेगी रेलवे से जुड़ी हर जानकारी, Mahakumbh 2025 के ल‍िए लॉन्‍च की गई एप-वेबसाइट

    Updated: Sat, 28 Dec 2024 12:39 PM (IST)

    महाकुंभ के लिए रेलवे ने मोबाइल एप और वेबसाइट भी जारी कर दी है। एप पर ट्रेनों की समय-सारणी टिकट बुकिंग स्टेशन से मेला क्षेत्र तक पहुंचने के मार्ग और रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी होगी। इसके साथ ही प्रयागराज के प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों की जानकारी भी यहां मिल जाएगी। इससे पर्यटकों को यात्रा करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी।

    Hero Image
    ट्र्रेन की हर जानकारी देगा रेलवे का एप।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। दिव्य, भव्य और डिजिटल महाकुंभ के लिए रेलवे ने टोल फ्री नंबर के बाद अब मोबाइल एप और वेबसाइट भी जारी कर दी है। एप पर ट्रेनों की समय-सारणी, टिकट बुकिंग, स्टेशन से मेला क्षेत्र तक पहुंचने के मार्ग और रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी होगी। प्रयागराज के प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों की जानकारी भी यहां मिल जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एप का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि श्रद्धालु अपनी यात्रा की योजना बेहतर तरीके से बना सकेंगे कि उन्हें क्या-क्या देखना है, कैसे आवागमन करना है और कहां रुकना है। एप पर आपातकालीन संपर्क नंबर भी अंक‍ित होंगे। जिससे वह सीधे मदद मांग सकेंगे। यात्रियों को टिकट के लिए कहीं भी भटकना नहीं पड़ेगा। एप से ही वह ट्रेन का टिकट बुक कर सकेंगे। एप पर वेटिंग रूम, रेस्ट रूम, फूड स्टाल्स, पीने के पानी की व्यवस्था और सफाई जैसी सुविधाओं के बारे में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में जानकारी मिल जाएगी।

    श्रद्धालुओं का स्मार्ट साथी बनेगा एप

    यहां एक फोटो गैलरी भी उपलब्ध कराई गई है। जिसमें महाकुंभ के इतिहास, आयोजनों और धार्मिक महत्व, महत्वपूर्ण जानकारी होगी। इससे श्रद्धालु महाकुंभ की पौराणिकता और आधुनिकता दोनों से परिचित हो सकेंगे। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि कुंभ रेल सेवा एप और वेबसाइट श्रद्धालुओं का स्मार्ट साथी बनेगा। यह पर्यटकों और श्रद्धालुओं की यात्रा को आसान बनाएगा। रेलवे से जुड़ी सारी जानकारी इसी एप पर मिल जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025 को लेकर मेला पुलिस ने किए सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद प्रबंध, तीन स्तरीय चेकिंग के बाद ही मिलेगी एंट्री

    "कुंभ रेल सेवा" वेब पोर्टल भी लांच

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे ने शुक्रवार को "कुंभ रेल सेवा" वेब पोर्टल भी लांच कर दिया। इस पोर्टल पर श्रद्धालु यात्रा योजना, ट्रेन की उपलब्धता और शेड्यूल की जानकारी, मेले के प्रमुख स्थलों तक पहुंचने के लिए ट्रेन मार्ग, विश्राम गृह, वेटिंग रूम और यात्री आश्रय की जानकारी होगी।

    मेडिकल बूथ, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी जानकारी, ट्रेन इंक्वायरी और लाइव अपडेट्स, ट्रेनों की लाइव स्थिति और प्लेटफार्म विवरण, लास्ट एंड फाउंड सेवा, खोए हुए सामान को ट्रैक करने और सहायता प्राप्त करने के लिए समर्पित सेक्शन भी यहां मौजूद होगा। पोर्टल पर मेला स्थल के पास के रेलवे स्टेशनों और शटल सेवाओं की जानकारी भी होगी।

    इसके अलावा सुरक्षा से जुड़ी चेतावनियां और हेल्पलाइन नंबर, डिस्टेंस मीटर, मेला स्थल तक की दूरी और पहुंचने का अनुमानित समय, मेले के प्रमुख स्थलों और आयोजन से जुड़ी तस्वीरें और अपडेट, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 4199 139 भी यहां उपलब्ध होगा।

    यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: शाही अंदाज में पकवान परोसेंगे स्ट्रीट फूड वेंडर्स, स्‍पीड बोट से संगम की सैर करेंगे पर्यटक