Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: आधार कार्ड की जांच अब मोबाइल एप से, 'बिना स्कैनर APP के डुप्लीकेट Aadhaar बेकार'

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 11:41 AM (IST)

    भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के सीईओ भुवनेश कुमार ने कहा कि आधार क्यूआर स्कैनर एप से असली आधार कार्ड की पहचान हो सकेगी डुप्लीकेट आधार बेकार है। आधार से सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। उत्तर प्रदेश में निवेश के अवसरों पर यूपी चैंपियन स्टेट समिट में चर्चा हुई जिसमें चिकित्सा क्षेत्र में निवेश की रुचि दिखाई गई। वक्ताओं ने प्रदेश की प्रगति और अर्थव्यवस्था की सराहना की।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    राब्यू, जागरण, लखनऊ। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के सीईओ भुवनेश कुमार ने कहा कि आधार क्यूआर स्कैनर एप्लीकेशन (एप) के जरिये असली आधार कार्ड की पहचान आसानी से की जा सकती है। उन्होंने कहा कि डुप्लीकेट आधार कार्ड भले ही बना लिया जाए, लेकिन वह आधार कार्ड क्यूआर कोड के बिना बेकार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधार के जरिये नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। एक सेकेंड में ओटीपी से सही व्यक्ति की पहचान हो जाती है। आधार कार्ड के लिए रोजाना 75 हजार से ज्यादा आवेदन आ रहे हैं।

    ‘मोबाइल एप के जरिये अब हो सकेगी आधार कार्ड की जांच’

    शुक्रवार को ताज होटल में इन्वेस्ट यूपी के सहयोग से इंडियन इन्वेस्टर्स फेडरेशन द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश चैंपियन स्टेट समिट में भुवनेश कुमार ने आधार कार्ड में हो रहे फर्जीवाड़ा को रोकने के तरीकों की भी जानकारी दी। डेरी विभाग के प्रमुख सचिव अमित घोष ने कहा कि निवेश के लिए उत्तर प्रदेश बड़ा स्थल बन रहा है। वहीं एडवांस्ड लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड ने प्रदेश में चिकित्सा के क्षेत्र में निवेश में रुचि दिखाई है।

    Read Also: ऑनलाइन चर्चा फिर दावत, प्रशंसा से करते थे ब्रेनवॉश... एसबी कृष्णा उर्फ आयशा से पूछताछ में सामने आई जानकारी

    सरकारी अस्पतालों अपग्रेड कर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपलब्ध कराना चाहती है कंपनी

    कंपनी के मार्केटिंग हेड तुषार अग्रवाल ने कहा कि उनकी कंपनी सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को अपग्रेड करके गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहती है। टाटा समूह की कंपनी वोल्टास के प्रबंध निदेशक प्रदीप बक्शी ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश ने सभी क्षेत्रों में प्रगति की है। उत्तर प्रदेश जल्द ही एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनेगा।

    Read Also: UP Weather News: फिर झमाझम बारिश करेगा मानसून! वाराणसी समेत पूर्वी यूपी के 10 जिलों में तीन दिन भारी वर्षा