Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICSE ISC Result 2025: 12वीं के टॉपर्स में लखनऊ के आठ स्टूडेंट्स का जलवा, 10वीं में आद्या-पलक ने मारी बाजी

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 04:50 PM (IST)

    ICSE ISC Result 2025 | आईसीएसई और आईएससी 2025 के परिणाम बुधवार दोपहर घोषित हो गए। लखनऊ की बात करें तो 12वीं में वेदिका वत्स समेत आठ विद्यार्थियों ने 99.75% अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं 10वीं में आद्या चौहान और पलक राय ने 99.60% अंक पाकर सर्वोच्च अंक प्राप्त किए। विद्यार्थी अपना परिणाम सीआईएससीई की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

    Hero Image
    ICSE ISC Result 2025: 12वीं में लखनऊ के आठ मेधावी टॉप स्कोरर हैं। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। ICSE ISC Result 2025 | इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आइसीएसई) के परिणाम में वेदिका वत्स, प्रणव सूरी, समर्थ द्विवेदी, त्वेशा गर्ग, आशीष शुक्ला, श्रेया वर्मा, गौरिका लूथरा व अरुषी सिंह चौहान ने 99.75 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये सभी मेधावी सिटी मांटेसरी स्कूल (सीएमएस) की विभिन्न शाखाओं के हैं। सीएमएस के कुल 46 विद्यार्थियों को 99 प्रतिशत या इससे अधिक अंक मिले हैं। इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आइएससी) में सीएमएस की आद्या चौहान व पलक राय ने 99.60 प्रतिशत अंक हासिल किया है।

    वहीं, सीएमएस, सेंट जोसेफ स्कूल, करियर कॉन्वेन्ट कॉलेज, स्प्रिंग डेल सहित कई कॉलेजों के अनेक विद्यार्थियों ने 10वीं व 12वीं में 97 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं।

    विद्यार्थियों ने लहराया पहचम

    काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआइएससीई) ने आइसीएसई और आइएससी के परिणाम बुधवार सुबह 11 बजे जारी कर दिए। इस बार काउंसिल ने जिलावार परिणाम नहीं घोषित किया। प्रदेश में 12वीं में 98.40 प्रतिशत और 10वीं में 98.82 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे।

    12वीं और 10वीं दोनों कक्षाओं में छात्रों के मुकाबले छात्राओं के परिणाम बेहतर रहे। लखनऊ में आइसीएसई में 13,480 और आइएससी में 10,733 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। विद्यार्थी अपनी मार्कशीट cisce.org पर विजिट कर डाउनलोड कर सकेंगे।

    इसके अलावा डिजिलाकर एप से भी डाउनलोड कर सकते हैं। सीआइएससीई की बोर्ड परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू हुई थीं। 12वीं की परीक्षाएं 13 फरवरी से पांच अप्रैल और और 10वीं की 18 फरवरी से 27 मार्च के बीच कराई गई थीं।

    इसे भी पढ़ें-  ICSE ISC Result 2025: उत्तर प्रदेश के टॉपर्स की लिस्ट, किस जिले में किसने मारी बाजी, यहां जानिए अपने शहर का टॉपर