ICSE ISC Result 2025: उत्तर प्रदेश के टॉपर्स की लिस्ट, किस जिले में किसने मारी बाजी, यहां जानिए अपने शहर का टॉपर
ICSE ISC Result 2025 - काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आज आईसीएसई (10th) और आईएससी (12th) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। उत्तर प्रदेश से तकरीबन 81772 बच्चों ने आईसीएसई और आईएससी की परीक्षा दी थी। परीक्षा परिणाम में सफलता पाते ही छात्र खुशी से झूम उठे।

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आज आईसीएसई (10th) और आईएससी (12th) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। उत्तर प्रदेश से 81772 बच्चों ने आईसीएसई और आईएससी की परीक्षा दी थी। परीक्षा परिणाम में सफलता पाते ही छात्र में खुशी से झूम उठे। आईसीएसई और आईएससी में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है।
आईएससीई परिषद की ओर से दी जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश से कुल 834 स्कूलों से आए छात्रों ने परीक्षा दी। आईसीएसई के लिए 457 और आईएससी के लिए 377 स्कूल शामिल हुए।
उत्तर प्रदेश में कुल 81772 छात्रों में 49348 ने आईसीएसई और 32424 ने आईएससी की परीक्षा दी, जिनमें से आईसीएसई में 48559 और आईएससी में 32041 छात्र पास हुए। यूपी में आईसीएसई का पासिंग परसेंटेज 98.40 प्रतिशत और आईएससी का 98.82 प्रतिशत रहा।
आगरा: ध्रुव मखीजा और मंथन गोयल बने जिला टॉपर
आगरा जिले के 16 स्कूलों से चार हजार छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 1200 छात्र 12वीं और 2800 छात्र 10वीं की परीक्षा दी। 12वीं में सेंट पीटर्स के ध्रुव मखीजा ने 99.25 प्रतिशत अंक और 10वीं में मंथन गोयल ने 99.2 प्रतिशत अंक के साथ जिला टॉपर बने।
मुरादाबाद: आईसीएसई में पंकज और आईएससी में पुलकित ने मारी बाजी
मुरादाबाद में स्प्रिंगफील्फ के आइसीएसई में पंकज ने 97.4 और आइएससी में पुलकित ने 96.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। शहर के आठ स्कूलों में आइएससी में यानी कक्षा 12 में 800 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण है। वहीं आईसीएसई (इंडियन सर्टिफिकेट आफ सेकेंड्री एजुकेशन) यानी कक्षा 10 में 1100 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण है।
मेरठ: 10th में तन्मय अग्रवाल टॉपर
दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में मेरठ जोन के स्कूलों के करीब 2479 छात्राओं ने अबकी बार दसवीं व बारहवीं वीं परीक्षा दी थी। तन्मय अग्रवाल कक्षा 10 के टॉपर रहें। तन्मय ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सोफिया गर्ल्स स्कूल दसवीं में सिद्धि जैन 98.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। परीक्षा में सफलता मिलने पर सभी के चेहरे खिल गए।
संभल: आईसीएसई में काव्या और आईएससी में नैतिक ने किया जिला टॉप
आइसीएसई में काव्या सक्सेना 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉप किया है। वहीं, आईएससी में नैतिक बंसल ने 99.25 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में पहला स्थान प्राप्त किया।
रामपुर: 12वीं में वैष्णवी व हाई स्कूल में अनुष्का ने पाए सर्वाधिक नंबर
रामपुर के ग्राम लदोरा नारायणपुर स्थित साईं सीनियर सेकेंडरी स्कूल जनपद का एकमात्र आईसीएस एवं आईएससी विद्यालय है। इसमें आईएससी इंटरमीडिएट में विज्ञान वर्ग की छात्रा वैष्णवी सक्सेना ने 91प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य वर्ग के छात्र दीपांशु ने 84 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह कक्षा 10 आईसीएसई परीक्षा में अनुष्का शर्मा ने 90.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान जबकि मोहम्मद ज़ैद ने 85.4 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय प्राप्त किया।
कानपुर में स्पर्श सक्सेना ने किया टॉप
आइसीएसई (10वीं) में शीलिंग हाउस स्कूल के छात्र स्पर्श सक्सेना ने 99.8 प्रतिशत, चिंतलस स्कूल के युवराज ने 99.4 प्रतिशत, श्रीवत्स बाजपेई ने वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर, किदवई नगर 99 प्रतिशत अंक हासिल किए।
कानपुर के टॉपर्स
10वीं (ICSE)
छात्र का नाम | स्कूल | प्रतिशत |
स्पर्श सक्सेना | शिलिंग हाउस | 99.80 |
आरोही वर्मा | शिलिंग हाउस | 99.60 |
युवराज सिंह | चिन्टल्स स्कूल रतनलाल नगर | 99.40 |
कुंज गुप्ता | शिलिंग हाउस | 99.20 |
श्रीवत्स बाजपेई | VSEC किदवई नगर | 99.00 |
निश्चल गुप्ता | शिलिंग हाउस | 99.00 |
12वीं (ISC)
छात्र | स्कूल | प्रतिशत |
अनया द्विवेदी | जयपुरिया स्कूल | 99.25 |
मिताली कटियार | VSEC अवधपुरी | 99.00 |
वर्तिका गोयल | VSEC किदवई नगर | 99.00 |
अनुजा राठी | शिलिंग हाउस | 98.50 |
हर्षिका जैन | शिलिंग हाउस | 98.50 |
मोहम्मद शाहजेब | शिलिंग हाउस | 98.50 |
श्रुति शुक्ला | शिलिंग हाउस | 98.50 |
यशवर्धन सिंह | शिलिंग हाउस | 98.50 |
तन्मयी रोहरा | चिन्टल्स स्कूल | 98.50 |
ज्योतिका सचान | चिन्टल्स स्कूल | 98.25 |
धैर्य गर्ग | शिलिंग हाउस | 98.00 |
मैनपुरी में अंशिका सिंह टॉपर
मैनपुरी के आवास विकास कालोनी निवासी अंशिका सिंह ने आईएससी (12th) में 96.5 प्रतिशत के साथ जिला टॉप किया है। अंशिका ने 500 में से 480 अंक प्राप्त किए हैं। बता दें कि अंशिका ने सेंट थॉमस स्कूल से पढ़ाई की, जो कि बोर्ड से संबद्ध जिले का एकमात्र स्कूल है।
चंदौली में दसवीं में प्रांजल व 12 वीं में वैष्णवी व खुशी ने किया टाप
चंदौली : सीआइएससीई (काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) के आइसीएसई (दसवीं) व आइएससी (12वीं) का रिजल्ट बुधवार को घोषित हुआ। परिणाम जानने के लिए विद्यार्थी सुबह से ही उत्सुक दिखे। हिनौली स्थित सेंट मैरीस कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने इस बार भी परीक्षा में परचम लहराया।
आइसीएसई के छात्र प्रांजल कुमार ने 98 प्रतिशत अंक व आइएससी में मानविकी वर्ग की छात्रा वैष्णवी सिंह व खुशी कुमारी ने 95.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टाप किया। इनकी सफलता पर शिक्षक व स्वजन ने उन्हें मिष्ठान खिलाकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आइसीएसई में 96.6 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय, जबकि आदित्य राज सिंह 96.4 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहे। वहीं आइएससी के मानविकी वर्ग का छात्र अनमोल सिंह व कार्तिक श्रीवास्तव 94.25 प्रतिशत अंक व इसी वर्ग में जाह्नवी सिंह ने 94 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जौनपुर में सिद्धांत यादव ने 12 वीं में व प्रगति ने 10 वीं में किया जिला टॉप
जौनपुरः आइसीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी हुआ। इसमें जनपद के तीन विद्यालयों सेंट जांस स्कूल सिद्दीकपुर, सेंट जांस स्कूल शाहगंज व हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल जौनपुर नगर का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत है। इसमें सेंट जांस स्कूल सिद्दीकपुर के सिद्धांत यादव ने 12 वीं में 92.8 प्रतिशत व प्रगति ने 10 वीं में 97.6 प्रतिशत अंक पाकर जिला टाप किया है।
वाराणसी में अथर्व आनंद सिंह को मिले 97 प्रतिशत अंक
सीआईसीएसई और जेएससीए परीक्षा परिणामों से सेप्ट जॉन्स स्कूल में खुशी की लहर है। इस बोर्ड परीक्षा के परिणामों की श्रृंखला में बुधवार को घोषित हुए। ईसमें बीएलडब्ल्यू स्थित सेण्ट जॉन्स स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इस अवसर पर विद्यालय में उत्सव का माहौल था। अपनी सफलता की खुशी विद्यार्थियों के चेहरों पर साफ दिखायी दे रही थी।
परीक्षा में इस वर्ष सभी विद्यार्थियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा 10वीं में 98.33 प्रतिशत अंको के साथ सत्यम कुमार और अनुपमा गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 98.17% अंकों के साथ अनुश्री गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही 97-83 प्रतिशत अंक के साथ ऋषि कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
रि-चेक व तीन दिन रि-इवैल्यूएशन प्रोसेस
रिजल्ट से असंतुष्ट परीक्षार्थी काउंसिल की वेबसाइट पर वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा परिणाम को रि-चेक व रि-इवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। रि-चेक के लिए आवेदन चार मई तक होंगे। इसमें रि-चेक के लिए 1,000 रुपये प्रति विषय प्रति अभ्यर्थी शुल्क लगेंगे।
रि-चेक का रिजल्ट काउंसिल की ओर से चार सप्ताह में जारी किया जाएगा। रि-चेक परिणाम से भी परीक्षार्थी संतुष्ट नहीं हैं तो रि-चेक का परिणाम जारी होने के तीन दिन तक रि-इवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकेंगे। रि-इवैल्यूएशन के लिए 1,500 रुपये प्रति विषय प्रति छात्र शुल्क लगेंगे।
इम्प्रूवमेंट परीक्षा का अवसर
काउंसिल ने कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों में इम्प्रूवमेंट परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया है। परीक्षा परिणाम के बाद इम्प्रवूमेंट देने के इच्छुक परीक्षार्थी अधिकतम दो विषयों में इम्प्रूवमेंट देने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इम्प्रवूमेंट परीक्षा जुलाई में होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।