Gold Rates Today: सोने की कीमतों ने छुआ आसमान, एक लाख के पार पहुंचा भाव; शादी के घरों में बजट बिगड़ा
Gold Rates in Uttar Pradesh सोने की कीमतों ने एक नया इतिहास रच दिया है। 21 अप्रैल को सोने का भाव 98 हजार रुपये प्रति दस ग्राम से बढ़कर शाम होते-होते 1 लाख 300 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 99700 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिकी। सोने की बढ़ती कीमतों ने बाजार में सन्नाटा पसारा दिया है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। Gold Rates in UP, Gold Rates Today: सोने के दामों ने अब तक का इतिहास बना दिया है। 21 अप्रैल की सुबह सोने का भाव खुला तो 98 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर था, लेकिन शाम होते-होते सोने के दाम एक लाख तीन सौ रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गए। वहीं, चांदी 99,700 रुपये प्रति किलो के दाम पर सोमवार को बिकी। सोने के दामों में आए उछाल के कारण बाजार में सुबह से ही चहल पहल कम दिखी। शाम को सन्नाटा सा छा गया।
सराफा एसोसिएशन चौक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदीश जैन ने बताया कि सामान्य दिनों की तुलना में सराफा बाजार सोमवार रात 8:30 बजे ही बंद हो गई, जबकि सामान्य दिनों में सराफा बाजार 9:30 बजे के आसपास बंद होती है। इक्का दुक्का ग्राहक ही बाजार में बुकिंग का गहना लेते हुए दिखे। वहीं, जिनके घरों में मई व जून में शादियां हैं, उनका सोने की बढ़ती कीमतों न बजट बिगाड़ दिया है। अब लोग हल्के जेवर लेने को मजबूर हैं।
अभी और बढ़ेंगे सोने के भाव
आदीश जैन ने बताया की सोने की कीमतों में बढ़ोत्तरी के पीछे अमेरिका व चीन के बीच बढ़ती रार है। उनके मुताबिक अभी सोने के दाम रुकने वाले नहीं है। यह आगामी महिनों में सवा लाख रुपये प्रति दस ग्राम तक जा सकते हैं। वहीं, 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया तक अगर सोने के दाम इसी तरह बढ़ते रहे तो बाजार में सोने के खरीददार कम नजर आएंगे।
ये था सोमवार का रेट
जैन ने बताया कि सोने के दामों में इतनी तेजी की उम्मीद इतनी जल्द नहीं की गई थी। माना जा रहा था कि सोने के दाम इस साल के अंत तक एक लाख जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 22 कैरेट के दाम सोमवार को 92,900 रुपये प्रति दस ग्राम, 18 कैरेट के दाम 75,800 रुपये प्रति दस ग्राम रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।