Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Learners Driving License: सीएससी पर बनवाएं लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, सिर्फ 30 रुपये में हो जाएगा सारा काम

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 02:48 PM (IST)

    अब उत्तर प्रदेश के डेढ़ लाख सीएससी पर सिर्फ 30 रुपये सर्विस चार्ज देकर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (Learners Driving License) बनवाने वाला है। परिवहन विभाग की सभी ऑनलाइन सेवाएं अब सीएससी पर उपलब्ध हैं। गांवों के लोगों को अब एआरटीओ कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। पोर्टल के माध्यम से परिवहन विभाग की आनलाइन सेवाएं मिलेंगी।

    Hero Image
    लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनवाने के लिए नहीं लगाना पड़ेगा आरटीओ का चक्कर। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। वाहन चलाने का लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) अब गांवों में भी बनेगा। प्रदेश के डेढ़ लाख सीएससी यानी कामन सर्विस सेंटरों पर महज 30 रुपये सर्विस चार्ज देने पर यह सुविधा मिलेगी। डीएल आदि का शुल्क अलग से देना होगा, गांवों के लोगों को परिवहन सुविधाओं के लिए जिला मुख्यालयों की दौड़ नहीं लगानी होगी। पोर्टल के माध्यम से परिवहन विभाग की आनलाइन सेवाएं मिलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि प्रदेश में स्थापित जनसेवा केंद्रों, लोकवाणी केंद्रों और ई-सुविधा केंद्रों अब परिवहन विभाग की सेवा मुहैया कराएंगे।

    उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग की सभी आनलाइन सेवाओं को पारदर्शी, त्वरित व अधिक सुगमता के साथ उपलब्ध कराने के लिए सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल का एपीआइ (एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) का एकीकरण करके व एसबीआइ-एमओपीएस (पेमेंट गेटवे) को सीएससी वालेट के साथ जोड़ा गया है। सरकार का यह निर्णय जनहित में है और भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

    इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर से अयोध्या तक Vande Bharat Express चलाने की तैयारी, सात घंटे में पूरा होगा 12 घंटों का सफर

    परिवहन मंत्री ने बताया कि राज्य के डेढ़ लाख से अधिक सक्रिय कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) विशेष रूप से ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह एकीकरण आम जन को आरटीओ कार्यालयों के चक्कर लगाने से मुक्ति दिलाएगा और सेवाओं तक पहुंच को आसान बनाएगा।

    लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)


    हर सेवा का भुगतान मूल्य तय

    परिवहन मंत्री ने बताया, लोगों को परिवहन विभाग की प्रति सेवा का 30 रुपये (सभी कर सहित) भुगतान सीएससी संचालक को करना होगा।संबंधित सेवा का शुल्क अलग होगा, मसलन लर्निंग डीएल बनवाना है तो उसकी तय फीस जमा करनी होगी। वहीं, डाक्यूमेंट स्कैनिंग, अपलोडिंग, प्रिंटिंग, फोटोकापी के लिए अलग से शुल्क देना होगा, प्रति पेज स्कैनिंग/अपलोडिंग के लिए दो रुपये, प्रति पेज प्रिंटिंग के लिए 03 रुपये व प्रति पेज फोटोकापी के लिए दो रुपये शुल्क देना होगा।

    इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में जाम से बचने के लिए बनाया गया मास्टर प्लान, टोल प्लाजा पर बूथ से पहले ही कट जाएगा Toll Tax

    यह सुविधाएं आसानी से मिलेंगी

    परिवहन मंत्री ने बताया, लोगों को परिवहन विभाग की आनलाइन सुविधाएं पहले से मिल रही हैँ, इनमें ड्राइविंग लाइसेंस सहित लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन, पता बदलना, नाम बदलना, फोटो और हस्ताक्षर बदलना, डुप्लीकेट लाइसेंस जारी करना, डुप्लीकेट डीएल जारी करना आदि हैं। अब यह व अन्य सुविधाएं लोगों को सीएससी पर भी उपलब्ध होंगी।