Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुलेट के बंद शोरूम में लगी आग, एक घंटे में आग पर पाया काबू; हजरतगंज में शाहनजफ रोड की घटना

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 01:18 AM (IST)

    लखनऊ के शाहनजफ रोड पर स्थित एक बुलेट बाइक शोरूम में गुरुवार देर रात आग लग गई। आग लगने की घटना रात करीब नौ बजे हुई जब राहगीरों ने शोरूम से आग की लपटें उठती देखीं। इसके बाद दमकल कर्मियों को सूचना दी गई और उन्होंने तीन गाड़ियों की मदद से एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।

    Hero Image
    मुख्य अग्निशमन अधिकारी(सीएफओ) मंगेश कुमार ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। शाहनजफ रोड स्थित बुलेट बाइक के बंद शोरुम में गुरुवार देर रात आग लग गई। लपट व धुआं निकलता देख दमकल को सूचना दी गई। दमकल कर्मियों ने तीन गाड़ियों की मदद से एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) मंगेश कुमार ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर्षित बजाज का शाहनजफ रोड पर बुलेट बाइक का शोरूम है। शाम सात बजे कर्मचारी शोरूम बंद कर चले गए थे। रात करीब नौ बजे राहगीरों ने शोरूम से आग की लपटें उठती देंखी। घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। 

    लोगों ने घटना की जानकारी दमकल कर्मियों को शोरूम मालिक को दी। कुछ देर में तीन गाड़ियों के साथ एफएसओ हजरतगंज रामकुमार रावत और सीएफओ मंगेश कुमार पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने बोल्ट कटर से शोरूम का ताला काटा। 

    धुंआ निकालने के लिए शीशे तोड़े। दमकल ने आग बुझाना शुरू किया, मगर उन्हें सांस लेने में समस्या होने लगी। ऐसे में कर्मियों ने बीआर सेट पहना और स्मोक एग्जास्ट से धुआं निकाला। 

    एक घंटे की कड़ी मशक्कत के दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। कर्मियों ने शोरूम में खड़ी बाइकों को बाहर निकाला। सीएफओ के मुताबिक आग एसेसरीज स्टोर में लगी थी। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

    रैथा रोड वैन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दो घायल

    सैरपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वैन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चलाक 56 वर्षीय मदन सिंह की मौत हो गई। वहीं महिला और बेटा घायलल हो गए। जिनका इलाज चल रहा है। मृतक के बेटे ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।

    हरदोई जिले के अतरौली निवासी हरविंदर सिंह ने सैरपुर थाने पर तहरीर देकर बताया गया कि उनके पिता मदन सिंह बाइक से उनकी बहन उपासना भांजे युवराज को लेकर पश्चिम गांव उसकी ससुराल छोड़ने जा रहे थे। धतिंगरा के पास वैन ने उनके पिता की बाइक में टक्कर मारदी। तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने पिता मदन सिंह की मौत हो गई।

    यह भी पढ़ृें: ‘सबका हिसाब होगा और तुम्हारा कबाड़ कर देंगे…’ सपा सांसद के पिता ने बिजली विभाग के अधिकारी को धमकाया, एफआईआर दर्ज

    यह भी पढ़ें: बरेली के 150 साल पुराने मंदिर पर कब्जा, खुद को चौकीदार बताने वाले की खुली परतें; सात दिन में हटने का अल्टीमेटम