Operation Sindoor: यूपी में रेड अलर्ट घोषित, डीजीपी ने कहा- 'नागिरकों की सुरक्षा पहला काम'
Operation Sindoor Updates पहलगाम नरंसहार के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर (PoK) में एयरस्ट्राइक की। भारतीय सेना की इस कार्रवाई (Indian Army Air Strike) में आठ आतंकी ढेर हो गए हैं और कई आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए जा चुके हैं। भारतीय सेना के इस साहस की देश और दुनिया में सराहना हो रही है। इसे लेकर यूपी में अलर्ट जारी किया गया है।
राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ। Operation Sindoor: भारतीय सेना के पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित कर सुरक्षा प्रबंधों को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने इसे लेकर विस्तृत निर्देश दिए हैं। आंतरिक सुरक्षा प्रबंधों को लेकर पूरी सावधानी बरतने को कहा है।
घुसपैठियों को लेकर चल रही जांच को आगे बढ़ाने के साथ ही संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश भी दिया गया है। डीजीपी का कहना है कि पुलिस पूरी तरह सतर्क व संसाधनों से लैस है। डीजीपी ने पुलिस की सभी फील्ड इकाइयों को केंद्रीय बलों से समन्वय बनाकर चेकिंग बढ़ाने व प्रमुख प्रतिष्ठानों की सुरक्षा-व्यवस्था और मजबूत किए जाने का निर्देश भी दिया है।
जय हिंद!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 6, 2025
जय हिंद की सेना! pic.twitter.com/PnKDbc8R6z
नेपाल सीमा से सटे जिलों में एसएसबी के सहयोग से चेकिंग बढ़ाने के साथ ही नेपाल के रास्ते आने वालों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है। जम्मू-कश्मीर में हुए अातंकी हमले के बाद ही प्रदेश में बांग्लादेशी व रोहिंग्या के विरुद्ध भी अभियान के तहत जांच तेज करने का निर्देश दिया गया था।
इसे भी पढ़ें- Mock Drill In UP Live Updates: उत्तर प्रदेश में युद्ध की तैयारी को लेकर मॉक ड्रिल जारी, पढ़ें लाइव अपडेट्स
प्रदेश में बड़ी संख्या में घुसपैठिये अलग-अलग जिलों में रह रहे हैं। इनकी छानबीन भी तेज की गई है। सिंडीकेट के तहत घुसपैठियों को विदेशी फंडिंग के तथ्य भी सामने आ चुके हैं। घुसपैठियों के विभिन्न आतंकी संगठनों व आइएसआइ के स्लीपिंग माड्यूल होने का भी संदेह है। खुफिया विभाग व मिलेट्री इंटेलीजेंस भी इसे लेकर सतर्क है और छानबीन कर रही है।
इसे भी पढ़ें- Operation Sindoor: शुभम द्विवेदी के पिता ने ऑपरेशन सिंदूर पर दी पहली प्रतिक्रिया, पीएम मोदी के लिए कही ये बातें
सूत्रों का कहना है कि लखनऊ, कानपुर, सहारनपुर, अलीगढ़, रामपुर, मेरठ, संभल, गाजियाबाद समेत अन्य संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। एटीएस व एसटीएफ को पूर्व में सक्रिय रहे संदिग्धों पर भी कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।