Operation Sindoor: शुभम द्विवेदी के पिता ने ऑपरेशन सिंदूर पर दी पहली प्रतिक्रिया, पीएम मोदी के लिए कही ये बातें
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है और प्रधानमंत्री तथा सेना को सलाम किया है। वहीं शुभम की पत्नी एशान्या ने कहा कि अब उनके सिंदूर मिटाने वाले आतंकी भी मिटेंगे।
जागरण संवाददाता, कानपुर। पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि पाकिस्तान पर हमला हो गया है। जिस पल की प्रतीक्षा हमें पिछले 15 दिन से थी वो आ गया। बेटे के गम के बीच पहली बार आज कलेजे को ठंडक मिली है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो कहा वो कर दिखाया। मोदी व सेना को तहे दिल से सलाम करते हैं। आतंक के खिलाफ देश ने आज जो बड़ी एयर स्ट्राइक की है, वो आतंक का सफाया करके रहेगी।
ऑपरेशन सिंदूर पर शुभम के पिता संजय द्विवेदी का बयान pic.twitter.com/1zoi4ww5Df
— Shivam Yadav (@Shivam28Y1) May 7, 2025
शुभम के चाचा मनोज द्विवेदी ने कहा कि 22 अप्रैल से हृदय में जल रही प्रतिशोध की ज्वाला शांत हुई है। राक्षसों ने कहा था कि मोदी को बता देना। आज मोदी ने बता दिया। जय हिंद, जय हिंदू, जय भारत।
सिंदूर मिटाने वाले आतंकी भी मिटेंगे: एशान्या
दिवंगत शुभम की पत्नी एशान्या को देर रात जैसे ही पता चला भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया है, उसने कहा कि अब हमारा सिंदूर मिटाने वाले आतंकी भी मिटेंगे। ऑपरेशन सिंदूर एक-एक आतंकी को मिट्टी में मिला देगा। आज दिल को पहली बार घटना के बाद सुकून मिला है। देश ने जो निर्णय लिया है उसका स्वागत करते हैं। प्रधानमंत्री ने जो कहा था वो करके दिखाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।