Mock Drill In UP: ऑपरेशन सिंदूर के बाद यूपी में जारी किया गया रेड अलर्ट, कई शहरों में की गई मॉक ड्रिल
Mock Drill In UP | पहलगाम आतंकी हमले के बाद आंतक के खिलाफ जंग की तैयारी के लिए देश में मॉक ड्रिल किया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में भी आज बुधवार को कई शहरों में मॉक ड्रिल की गई।

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। Mock Drill In UP | पहलगाम आतंकी हमले के बाद आंतक के खिलाफ जंग की तैयारी के लिए देश में मॉक ड्रिल किया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में भी आज बुधवार को कई शहरों में मॉक ड्रिल की गई। इसमें नागरिकों को युद्ध के दौरान बचाव और सतर्कता के प्रति जागरूक किया गया।

सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने भी मॉक ड्रिल करने के लिए ‘ब्लैक आउट’ में हिस्सा लिया। इसके तहत लखनऊ मेट्रो के आईटी कॉलेज मेट्रो स्टेशन पर पूरी तरह लाइट बंद कर ट्रेन रोक दी गईं। यहां ब्लैक आउट लगभग 15 मिनट के लिए शाम 7.25 बजे से 7.40 बजे तक रहा।

ताजमहल में अंधेरा होने पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने माक ड्रिल की।

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बुधवार शाम को ब्लैकआउट का अभ्यास किया गया। इस दौरान पूरे शहर में अंधेरा छा गया।

मेरठ 1971 के बाद आज बुधवार को भी ब्लैक आउट की माक ड्रिल कोतवाली
तीन दिन पहले खिलौना विमान पर राफेल लिख उसमें नींबू और मिर्च लटका कर अप्रत्यक्ष तौर पर रक्षा मंत्री पर तंज करने वाले उप्र कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने आपरेशन सिंदूर शुरू होने पर सेना के पराक्रम को सराहा।
मंगलवार को वह पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के घर पहुंचे थे। उनको श्रद्धांजलि देने के बाद कहा कि सेना की कार्रवाई के बाद अब परिवार को सुकून व दिवंगत शुभम की आत्मा को शांति मिली है।
पत्रकारों ने पाकिस्तानी मीडिया में सुर्खियां बटोरने वाले उनके प्रचलित वीडियो के बाबत सवाल किया तो उनका कहना था कि राफेल पर उनकी टिप्पणी के बाद ही आतंकियों के ठिकानों पर गोले बरसे और मिसाइलें गिरीं। मेरा मतलब यही था कि राफेल से नींबू-मिर्च हटाइये और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करिए।
भारतीय सेना के पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित कर सुरक्षा प्रबंधों को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने आंतरिक सुरक्षा प्रबंधों को लेकर पूरी सावधानी बरतने को कहा है। घुसपैठियों को लेकर चल रही जांच को आगे बढ़ाने के साथ ही संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश भी दिया गया है। पुलिस पूरी तरह सतर्क व संसाधनों से लैस है।
डीजीपी ने पुलिस की सभी फील्ड इकाइयों को केंद्रीय बलों से समन्वय बनाकर चेकिंग बढ़ाने व प्रमुख प्रतिष्ठानों की सुरक्षा-व्यवस्था और मजबूत किए जाने, नेपाल सीमा से सटे जिलों में एसएसबी के सहयोग से चेकिंग बढ़ाने के साथ ही नेपाल के रास्ते आने वालों पर कड़ी नजर रखने को कहा है।
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद से ही प्रदेश में बांग्लादेशी व रोहिंग्या के विरुद्ध भी अभियान चलाया जा रहा है।

फतेहपुर : कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना और 26 लोगों की मौत का ज्वाला हर भारतवासी के दिलों मे ज्वाला धधक रही है। सेना द्वारा आपरेशन सिंदूर की शुरुआत किए जाने से देशवासियों के द्वारा जगह जगह सराहना की जा रही है। बुधवार की सुबह जैसे ही लोगों को जानकारी हुई कि आपरेशन शुरू करके पाकिस्तान पर भारतीय सेना ने हमला कर दिया है खुशी की लहर दौड़ पड़ी। कचहरी में अधिवक्ताओं ने भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर खुशी का इजहार करते हुए सैनिकों की हौसला अफजाई की। उधर थोड़ी देर बाद वर्मा चौराहे पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सड़क पर उतर कर भारत माता की जय के नारे लगाए। सैनिकों के द्वारा की गई कार्रवाई पर खुशी जताते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।
उन्नाव: पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत की ओर से मंगलवार रात की गई एयर स्ट्राइक ने होने वाली माक ड्रिल का महत्व बढ़ा दिया। सुबह 11:30 बजे से जीआइसी और अटल बिहारी इंटर कालेज समेत जिले भर के छात्रों ने माक ड्रिल में हिस्सा लिया। डीएम एसपी समेत अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में ड्रिल की शुरुआत हमले में आग लगने और उसे किस तरह बुझाना है, यह बताते हुए शुरू की गई। जिला अस्पताल के डाक्टर ने उखड़ती सांसों को वापस लाने के लिए (सीपीआर कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिया। हवाई हमले के बाद किस तरह से खुद की सुरक्षा करनी है, इसकी भी बिंदुवार जानकारी दी गई।

मुरादाबादः पाकिस्तान से युद्ध की आशंका के मद्देनजर सेवानिवृत्त सैनिक भी सरहद पर जाने के इच्छुक हैं। सेना से रिटायर हो चुके शिवराज सिंह, राजकुमार यादव और प्रकाश चंद्र ने 10 से अधिक सेवानिवृत्त सैनिकों को एकजुट किया है। वह सप्ताह भर से रोजाना किसी गांव में जाते हैं। ग्रामीणों को एकत्र कर बताते हैं हमला होने पर एक स्थान पर खड़े न हों। ब्लैकआउट की घोषणा होने पर रोशनी बंद कर दें।

प्रयागराज : भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक आपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इससे हर दिशा में गर्व, श्रद्धा और सुकून की लहर दौड़ गई। हर कोई प्रफुल्लित है। बुधवार को संगम स्नान करने आए हजारों श्रद्धालुओं ने सेना के पराक्रम की सराहना की। मां गंगा की आरती उतारकर भारत के उन्नति की कामना की गई। दशाश्वमेध घाट पर भाजपा की प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी निषाद के नेतृत्व में भगवान शिव का अभिषेक करके मां गंगा की आरती उतारी गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकियों को सबक सिखाकर भारत का मान बढ़ाया है। डा. राजीव मिश्रा ने कहा कि यह केवल एक सैन्य अभियान नहीं, अपितु हर भारतीय के हृदय की पीड़ा पर मरहम रखने वाला क्षण है। पूर्व पार्षद शिवा त्रिपाठी ने कहा कि यह ऑपरेशन भारतीय सेना के अदम्य शौर्य, पराक्रम और संकल्प का सजीव प्रमाण है।

रामपुर जिले के दयावती मोदी अकादमी में हुई मॉक ड्रिल।

लखनऊ: आतंकी ठिकानों पर हमले का चौक में मनाया गया जश्न

प्रयागराज : पाकिस्तान से तनाव के बीच सिविल डिफेंस व पुलिस, फायर कर्मी स्कूलों में माकड्रिल कर रहे हैं। जीआइसी, जीएचएस, एसएमसी आदि स्कूलों में बच्चों को आपदा से निपटने की सीख दी गई। क्लासरूम से बच्चों को सुरक्षित निकलने, घायल होने पर इलाज आदि के बारे में बताया गया।

पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी के घर पहुंचे अजय राय

वाराणसी: आपदा की स्थिति में स्कूलों में नागरिक सुरक्षा के द्वारा सायरन बजाने पर बताया गया कि हाथों से अपने कान और आंख को बंद करके घर में सुरक्षित स्थान पर बैठ जाएं जब तक ग्रीन सिग्नल न मिले तब तक इसी मुद्रा में बैठे रहे। बच्चों ने स्कूल के बेंच व टेबल के नीचे बैठकर मॉक ड्रिल का रिहर्सल किया।

मुरादाबाद में घायलों को एंबुलेंस में लेकर जाने का मॉक ड्रिल।
विभिन्न शहरों में मॉक ड्रिल का समय
जिला | मॉक ड्रिल का समय |
अयोध्या | शाम 7:00 बजे से 7:30 बजे |
गाजियाबाद | सुबह 10:00 बजे/रात 8:00 बजे |
बागपत | शाम 7:00 बजे |
बुलंदशहर | शाम 4:00 बजे |
लखनऊ | शाम 7:00 बजे |
वाराणसी | सुबह 11:00 बजे |
प्रयागराज | शाम 6:30 बजे |
बरेली | रात 8:00 बजे |
आगरा | रात 8:00 बजे |
मथुरा | शाम 7:00 बजे |
गोरखपुर | शाम 6:30 बजे |
कानपुर | सुबह 9:30 व शाम 4 बजे |
चंदौली | शाम 7:00 बजे |
मेरठ | शाम 4:00 बजे |
मुरादाबाद | दोपहर 12:00 बजे |
बिजनौर | सुबह 11:00 बजे |
जौनपुर | सुबह 11:00 बजे |
उन्नाव | सुबह 11:00 बजे |
शामली | सुबह 11:00 बजे |
झांसी | शाम 4:00 बजे |
सहारनपुर | शाम 4:00 बजे |

हमले के बाद क्या करें
- बाहर तभी निकलें जब सरकारी निर्देश मिले
- घायल हों तो प्राथमिक उपचार करें।
- संदिग्ध वस्तु या बम दिखे तो छुए नहीं, पुलिस को सूचित करें

मेरठ कॉलेज में माॅक ड्रिल की जानकरी देते प्रभारी वार्डन ओम प्रकाश

अभ्यास और तैयारी
- परिवार के साथ हवाई हमले की ड्रिल करें
- बच्चों को सुरक्षित स्थान और प्रक्रिया सिखाएं
- पड़ोसियों के साथ आपसी सहयोग सुनिश्चित करे

अंधेरा और सुरक्षा
- रात में सभी लाइटें बंद रखें (ब्लैकआउट)
- खिड़कियों पर मोटे पर्दे, काले कागज या ब्लाइंड लगाए
- शीशे से दूर रहें, ज़मीन पर लेट जाए

जरूरी वस्तुएं तैयार रखें
- पीने का पानी (कम से कम 3 दिन का)
- सूखा भोजन (बिस्किट, ड्राई फ्रूटस आदि)
- प्राथमिक चिकित्सा किट
- टार्च और एक्स्ट्रा सेल
- पोर्टेबल रेडियो
- जरूरी दस्तावेज़ (आइडी, मेडिकल रिपोर्ट, बैंक की जानकारी )
- मोबाइल चार्जर व पावर बैंक

सुरक्षित स्थान (शरणस्थल)
- निकटतम बंकर या शरणस्थल की जानकारी रखें
- अपने घर में मजबूत, बिना खिड़की वाला कमरा तैयार रखें
- शरणस्थल तक जल्दी पहुंचने का रास्ता पहले से तय करें

अलर्ट और सतर्कता
- सायरन की आवाज पहचाने
- मोबाइल या रेडियो पर सरकारी अलर्ट सुनें
- अफवाहों पर विश्वास न करें, आधिकारिक सूचना पर ध्यान दें

अमरोहा के मिनी स्टेडियम में मॉक ड्रिल के दौरान मौजूद स्काउड गाइड व एनसीसी कैडेट्स। जिले में चार स्थानों पर मॉक ड्रिल किया जाएगा, जिनमे अमरोहा, नौगावां सादात, हसनपुर व मंडी धनौरा शामिल हैं। दोपहर में फायर फाइटर व एम्बुलेंस का भी रिहर्सल होगा।

डीजीपी ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में जिला व पुलिस प्रशासन तथा डिजास्टर रिस्पांस फोर्स संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल के जरिए नागरिकों को युद्ध के मद्देनजर बचाव का प्रशिक्षण देंगे।
लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, आगरा, गाजियाबाद, मथुरा, झांसी, सहारनपुर, गोरखपुर, कानपुर नगर, चंदौली, मेरठ व मुरादाबाद को बी श्रेणी के जिलों में शामिल किया गया है।
गृह मंत्रालय की तरफ से मॉक ड्रिल के लिए जिन जिलों को चिह्नित किया गया है, उनमें ए श्रेणी में बुलंदशहर को शामिल किया गया है। यहां नरोरा में परमाणु ऊर्जा का संयंत्र हैं।
गृह मंत्रालय ने प्रदेश में 17 सिविल डिफेंस वाले जिलों सहित लखनऊ के बक्शी का तालाब और सहारनपुर के सरसावा को मॉक ड्रिल के लिए चिह्नित किया है।
हवाई हमलों से बचाव के लिए 54 वर्षों बाद बुधवार को नागरिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे पहले लखनऊ व प्रयागराज में मंगलवार को पुलिस लाइन के सभागार में इसका रिहर्सल किया गया।