Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: गर्मी से पहले कट जाएगा कनेक्शन! यूपी में बिजली विभाग का महाभियान शुरू; हॉटस्पॉट इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 04:52 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने बिजली चोरी रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों को चिह्नित कर विजिलेंस व विद्युत टीमों से छापेमारी के निर्देश दिए। चोरी पकड़े जाने पर तुरंत कनेक्शन काटने और बकाया बिल जमा कराने पर जोर दिया गया। गर्मियों में निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए।

    Hero Image
    यूपी में बिजली विभाग का महाभियान शुरू - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रहे पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने अब योजनाबद्ध तरीके से बिजली चोरी पर कड़ाई से अंकुश लगाने का निर्णय किया है। कारपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने निर्देश दिया है कि बिजली चोरी के लिए चर्चित क्षेत्रों (हाट स्पाट) को पहले चिह्नित करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे क्षेत्रों में विजिलेंस व विद्युत की संयुक्त टीमें पूरी तैयारी के साथ छापेमारी करें। बिजली चोरी पकड़े जाने पर तत्काल कनेक्शन काट दें। निर्देश दिए कि बिजली की चोरी रोकने के साथ कनेक्शन व लोड बढ़ाएं और बिल जमा कराएं ताकि गर्मियों में बिजली की बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

    हर हाल में बिजली चोरी रोकने की दी हिदायत

    शक्तिभवन में शुक्रवार को सभी डिस्काम के प्रबंध निदेशकों और निदेशकों के साथ समीक्षा बैठक में कारपोरेशन अध्यक्ष ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए हरहाल में बिजली की चोरी रोकने की हिदायत दी। प्रत्येक जिले के बिजली चोरी वाले चर्चित मुहल्ले व क्षेत्रों को चिह्नित कर पहले-पहल वहां चोरी पकड़ने के लिए व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिए।

    दक्षिणांचल डिस्काम में तय लक्ष्य के मुताबिक वितरण हानियों के कम न होने पर नाराजगी जताई हुए उऩ्होंने कहा कि क्षेत्रवार सुधार करने के बारे में एक माह बाद उन्हें बताया जाए। अध्यक्ष ने सवाल किया कि बिजली चोरी रोकने के साथ ही बकाया बिल जमा कराए बिना बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को कैसे सुधारा जा सकता है?

    कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश 

    डा. गोयल ने गर्मियों में शेड्यूल के मुताबिक बिजली आपूर्ति के लिए अनुरक्षण संबंधी कार्यों को समय से पूरा न करने वालों की जिम्मेदारी तय कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। बिजनेस प्लान की सामग्री के टेंडर में देरी पर पश्चिमांचल डिस्काम के निदेशक (तकनीकी) एनके मिश्र पर नाराजगी जताते हुए अध्यक्ष ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए।

    अध्यक्ष ने कहा कि विद्युत दुर्घनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपकरण पहने बगैर अनुरक्षण कार्य न कराया जाए। निर्देश दिए कि आउटसोर्स कंपनियों के साथ बैठक कर सुरक्षा उपकरण पहनने को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी डिस्काम के कार्यालयों में बायोमैट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित न होने पर भी असंतोष जताया।

    ये भी पढ़ें - 

    UP News: आतंकी लजर ने पासपोर्ट के लिए 15 लाख में तय किया था सौदा, STF की छानबीन में सामने आया चौंकाने वाला सच