Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अराजकता स्वीकार नहीं', महाकुंभ के अंतिम स्नान को लेकर CM योगी ने अधिकारि‍यों को द‍िए ये न‍िर्देश

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 07:29 AM (IST)

    सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने दी जाए। महाकुंभ को सफल बनाने में दैनिक वेतन भोगी कार्मिकों की बड़ी भूमिका है इसलिए किसी भी कर्मी का मानदेय बकाया न रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों व रोहिंग्याओं को चिह्नित किया जाए। महाशिवरात्रि पर महाकुंभ के अंतिम स्नान को लेकर अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ।- फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जन आस्था को पूरा सम्मान दिया जाए, लेकिन इसकी आड़ में अराजकता स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने महाशिवरात्रि पर महाकुंभ के अंतिम स्नान को लेकर अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने दी जाए। महाकुंभ को सफल बनाने में दैनिक वेतन भोगी कार्मिकों की बड़ी भूमिका है, इसलिए किसी भी कर्मी का मानदेय बकाया न रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों व रोहिंग्याओं को चिह्नित किया जाए।

    महाशिवरात्रि स्नान पर्व की कार्ययोजना बनाए जाने के द‍िए न‍िर्देश

    गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर आगामी त्योहारों को लेकर अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्होंने महाकुंभ प्रशासन को निर्देश दिए कि महाशिवरात्रि स्नान पर्व की कार्ययोजना बनाई जाए और सड़कों पर वाहन न खड़े होने दें। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि श्रद्धालुओं को स्नान के लिए कम से कम पैदल चलना पड़े। साथ ही जल की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए नियमित देखरेख करें। उन्होंने महाशिव रात्रि पर शिव मंदिरों में प्रकाश व्यवस्था करने और मंदिरों को जाने वाले मार्गों की सफाई के निर्देश भी दिए हैं।

    अवैध लाउडस्पीकर बजाए जाने की शिकायतों पर तत्‍काल हो कार्रवाई

    मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के लिए 15 से 25 लाख श्रद्धालुओं का आगमन संभावित है। इसलिए पहले से श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की योजना बना ली जाए। उन्होंने कहा कि धर्मस्थलों से अवैध लाउडस्पीकर बजाए जाने की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

    ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन कराने के निर्देश

    मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि पटरी दुकानदारों की वजह से सड़क जाम न होने दी जाए। साथ ही अवैध टैक्सी स्टैंडों को तत्काल हटाया जाए। यह भी कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं का समय प्रारंभ हो गया है। परीक्षाओं की शुचिता सुनिश्चित होनी चाहिए। पूरे प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा ही होनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में ‘सुख सुविधा शुल्क’ वसूलने की तैयारी, योगी सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में पास कर दी फाइल

    यह भी पढ़ें: UP Budget 2025: योगी सरकार ने खोला प‍िटारा, यूपी की मेधावी छात्राओं के ल‍िए क‍िया ये बड़ा एलान