Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीराम मंदिर पाटोत्सव पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं, आज सवा चार घंटे रामनगरी में रहेंगे मुख्यमंत्री

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 08:16 AM (IST)

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर पूजा-अर्चना की। उन्होंने जय जय सीताराम का उद्घोष किया। सीएम योगी आज सवा चार घंटे रामनगरी में रहेंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इससे पहले सीएम योगी ने आज सुबह श्रीराम प्रकटोत्सव की बधाइयां दीं। राम मंदिर निर्माण के बाद से योगी आदित्यनाथ लगातार अयोध्या जाते रहे हैं।

    Hero Image
    श्रीराम प्रकटोत्सव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाइयां।

    डिजिटल डेस्क, लखनऊ/अयोध्या। रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे। रघुनाथाय नाथाय सीतायाः पतये नमः॥ जय जय श्री राम!  श्री राम लला भगवान की जय... सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम जन्मूमि की स्थापना पर सभी रामभक्तों को शुभकामनाएं दीं। सीएम योगी ने जय जय सीताराम का उद्घाेष किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज सवा चार घंटे रामनगरी में रहेंगे सीएम योगी

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सवा चार घंटे रामनगरी में बितायेंगे। सुबह 10.45 बजे उनका हेलीकाप्टर रामकथा पार्क के हेलीपैड पर उतरेगा। दोपहर तीन बजे रामकथा पार्क से लखनऊ के लिए उड़ेगा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मंडलायुक्त गौरवदयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल अंगद टीला प्रांगण का निरीक्षण किया। कार्यक्रम स्थल, सेफ हाउस सहित अन्य प्रमुख स्थलों को देखा।

    राम मंदिर में विराजमान रामलला का भव्य श्रृंगार। जागरण आर्काइव

    ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम

    • मुख्यमंत्री के जारी मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार रामकथा पार्क से सुबह 10.50 बजे वह हनुमानगढ़ी के लिए प्रस्थान करेंगे।
    • सुबह 10.55 बजे से सुबह 11.05 बजे तक दर्शन-पूजन के बाद हनुमानगढ़ी से प्रस्थान कर 11.10 बजे रामजन्मभूमि पहुंचेंगे।
    • 11.15 बजे से दोपहर एक बजे तक प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम में रहेंगे।
    • दोपहर एक बजे से 1.30 बजे तक वहीं संतगणों के साथ भोजन-प्रसाद, दोपहर 1.30 बजे रामजन्मभूमि से अंगद टीला के लिए प्रस्थान करेंगे।
    • 1.45 से 2.45 बजे तक अंगद टीला पर आयोजित समारोह को संबोधित करने के बाद वह दोपहर 2.55 बजे रामकथा पार्क के लिए चलेंगे।
    • तीन बजे उनका हेलीकाप्टर लखनऊ के लिए उड़ेगा।

    राम मंदिर में आज से तीन दिन तक सुबह छह बजे से होगा दर्शन

    राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ पर प्रतिष्ठा द्वादशी के अंतर्गत होने वाले विविध आयोजनों के दृष्टिगत दर्शन अवधि बढ़ा दी गई है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 11 से 13 जनवरी तक होने वाले आयोजनों के कारण जहां एक ओर किसी भी तरह का पास नहीं जारी करने का निर्णय लिया है तो राम मंदिर में दर्शन की अवधि लगभग दो घंटे तक बढ़ाई है। तीनों दिन मंदिर में सुबह छह बजे से रात्रि साढ़े नौ बजे तक दर्शन हो सकेगा और अपराह्न में होने वाली मध्याह्न बंदी एक घंटे के स्थान पर आधे घंटे ही होगी। प्रतिष्ठा द्वादशी के विविध आयोजनों की रूपरेखा तय हो जाने के बाद बीते दिनों ट्रस्ट पदाधिकारियों ने विचार-विमर्श के उपरांत निर्णय लिया था कि पौष शुक्ल द्वादशी से चतुर्दशी तक मंदिर में दर्शन अवधि बढ़ाई जाएगी, जिससे दूरदराज से बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता से रामलला का दर्शन प्राप्त हो सके।

    ट्रस्ट ने लिया निर्णय

    ट्रस्ट की ओर से लिए गए निर्णय के अनुसार मंदिर सुबह छह बजे ही खुल जाएगा और रात्रि में साढ़े नौ बजे तक शयन आरती के मध्य भी दर्शन चलता रहेगा। अपराह्न मेें मंदिर के पट 12:30 बजे बंद होंगे और एक बजे ही खुल जाएंगे। साधारण दिनों में मंदिर में सुबह सात बजे से रात्रि नौ बजे तक दर्शन होता है और दोपहर में 12:30 बजे से 1:30 बजे तक मंदिर के पट बंद रहते हैं। 

    ये भी पढ़ेंः Ayodhya Ram Mandir: Ramlala के पाटोत्सव का प्रसाद 'रामलला यंत्र' पीएम मोदी को भेजा जाएगा, जानें इसकी खासियत

    ये भी पढ़ेंः प्रतिष्ठा द्वादशी से बदल जाएगा रामलला के दर्शनार्थियों का Exit Point, उमड़ेगी लाखों लोगों की भीड़

    महाकुंभ को लेकर भी बढ़ सकती है अवधि

    प्रतिष्ठा द्वादशी के तुरंत बाद प्रयागराज में महाकुंभ 2025 प्रारंभ होने के कारण अयोध्या व राम मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इस कारण दर्शन अवधि आगे भी बढ़ाई जा सकती है। फिलहाल, अभी ट्रस्ट ने केवल प्रतिष्ठा द्वादशी को लेकर ही अवधि बढ़ाई है।