दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ, मंत्रिमंडल विस्तार की उलटी गिनती शुरू
CM Yogi Met PM Modi in Delhi: मुलाकात को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि पीएम मोदी से सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल के विस्तार पर चर्चा की होगी। ...और पढ़ें

गुनगुनी धूप में पीएम नरेन्द्र मोदी से साथ लॉन में बैठे सीएम योगी आदित्यनाथ
डिजिटल डेस्क, जागरण, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मकर संक्रांति के बाद योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल के विस्तार पहले सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
दिल्ली में सीएम योगी आदित्यनाथ का गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन और राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश (जेपी) नड्डा से भी भेंट का कार्यक्रम है।
लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की जयंती पर सोमवार को उनके नाती मंत्री संदीप सिंह के आवास पर जाकर श्रृद्धा सुमन अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नई दिल्ली रवाना हो गए। नई दिल्ली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीधा पीएम मोदी के सरकारी आवास, सात लोक कल्याण मार्ग का रुख किया। यहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के साथ करीब एक घंटा तक वार्ता की।
नये वर्ष पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी के बीच पहली मुलाकात करीब एक घंटे की रही। इस मुलाकात को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि पीएम नरेन्द्र मोदी से सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल के विस्तार पर चर्चा की होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ की पीएम मोदी से इस मुलाकात पर हर किसी की नजर है। इस समय दिल्ली में ही यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों को दी बड़ी राहत
अब मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम योगी गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे। मुलाकातों के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हो चली हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे जितिन प्रसाद व अनूप प्रधान अब केंद्र सरकार में मंत्री हैं। योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में छह पद खाली हैं। इसके साथ कई मंत्रियों को हटाए जाने की भी चर्चा है। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दिल्ली में भी कई स्तर पर मंथन होगा। इससे पहले लखनऊ में संगठन की कई दौर की बैठक हुई थी।
यह भी पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'पद्म विभूषण' कल्याण सिंह को किया नमन, बोले- बाबूजी ने सत्ता नहीं, संकल्प चुना
योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री को मिलाकर 54 मंत्री हैं, सरकार में अधिकतम 60 मंत्री हो सकते हैं। अगले वर्ष 2027 में विधानसभा चुनाव और इसी वर्ष पंचायत चुनाव को देखते हुए सरकार की तेज है। मंत्रिमंडल विस्तार में जातिगत समीकरणों के साथ-साथ क्षेत्रीय समीकरणों को भी साधने की कोशिश रहेगी। इसी कारण मंत्रिमंडल विस्तार को भी गति दी जा रही है। इसकी तैयारियां तेज हैं और बचे हुए पदों को भरने की तैयारी हो रही है।
आज नई दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 5, 2026
आपका पाथेय 'नए उत्तर प्रदेश' की विकास यात्रा को और अधिक गति प्रदान करने हेतु सदैव नवीन ऊर्जा का संचार करता है।
अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हार्दिक आभार… pic.twitter.com/bQmGojpojB

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।