Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पूर्व सांसद कादिर और पूर्व MLA शाहनवाज राना समेत 14 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, DGGI टीम पर हमले का मामला

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 09:01 PM (IST)

    (Qadir Rana) पूर्व सांसद कादिर राना पूर्व विधायक शाहनवाज राना (Shahnawaz Rana) और उनके परिवार के 14 सदस्य डीजीजीआइ की टीम पर हमले और जीएसटी चोरी के मामले में आरोपित हैं। 5 दिसंबर 2024 को कादिर राना की फैक्ट्री पर छापे के दौरान कर्मचारियों ने टीम पर हमला किया था। पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की शाहनवाज राना जेल में बंद हैं।

    Hero Image
    पूर्व सांसद कादिर और पूर्व MLA शाहनवाज राना समेत 14 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल। (तस्वीर जागरण)

    जागरण, संवाददाता, मुजफ्फरनगर। डीजीजीआइ (वस्तु एवं सेवा कर खुफिया महानिदेशालय) की टीम पर हमला करने के मामले में सिविल लाइंस थाना पुलिस ने जांच पूरी कर ली है। सपा नेता पूर्व सांसद कादिर राना और उनके भतीजे पूर्व विधायक शाहनवाज राना समेत 14 आरोपितों के विरुद्ध चार्जशीट अदालत में दाखिल कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही फर्जी फर्म के जरिये जीएसटी चोरी के मामले में अभी सिर्फ पूर्व विधायक शाहनवाज के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। बता दें कि पांच दिसंबर 2024 को डीजीजीआइ की टीम ने वहलना चौक स्थित पूर्व सांसद कादिर राना की फैक्ट्री पर छापा मारा था। टीम का विरोध करते हुए कर्मचारियों ने टीम के साथ हाथापाई की थी और गाड़ी पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

    महिला अधिकारी से की गई थी अभद्रता

    इस दौरान महिला अधिकारी के साथ अभद्रता भी की गई थी। उसी दिन टीम में शामिल अधिकारी की तहरीर पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज बसपा के पूर्व विधायक शाहनवाज राना, पूर्व सांसद कादिर राना की दो बेटियों समेत चार को गिरफ्तार किया था।

    इसे भी पढ़ें- सपा नेता कादिर राना की फैक्ट्री पर CGST की छापेमारी, लोगों ने टीम पर किया पथराव; पूर्व सासंद का बेटा हिरासत में

    विवेचना के दौरान पूर्व सांसद कादिर राना का नाम प्रकाश में आने पर पुलिस ने मुकदमे में उन्हें भी आरोपित बनाया था। इस मुकदमे में सभी को जमानत मिल चुकी है, लेकिन जीएसटी चोरी के मुकदमे में पूर्व विधायक शाहनवाज राना जेल में बंद हैं।

    14 लोगों के खिलाफ दाखिल हुई चार्जशीट

    सिविल लाइंस थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि डीजीजीआइ टीम पर हमले में कोर्ट में 14 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। उसमें पूर्व सांसद कादिर राना, पूर्व विधायक शाहनवाज राना, पूर्व सांसद की पुत्री शाजिया राना व सादिया राना, पूर्व सांसद के पुत्र शाह मोहम्मद राना के अलावा सद्दाम राना, मोहम्मद यूसुफ अली, इमरान समेत 14 लोगों के खिलाफ कोर्ट में धारा 307, 120 बी आदि की धाराओं में चार्जशीट दाखिल की है।

    वहीं, फर्जी फर्म के जरिये जीएसटी चोरी के मुकदमे में भी चार्जशीट दाखिल की गई है। इसमें अभी सिर्फ पूर्व विधायक शाहनवाज राना के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट भेजी गई है। 

    इसे भी पढ़ें- पूर्व सांसद कादिर राना के बेटे की मुश्किलें बढ़ीं, 26.50 करोड़ जीएसटी चोरी में शाह मोहम्मद को कोर्ट ने भेजा जेल