मस्जिद में जल चढ़ाने की घोषणा पर गिरफ्तार न्यूज चैनल अधिकारी को जमानत
एक न्यूज चैनल के अधिकारी को दिनभर चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद शाम को जमानत दे दी गई। उन्होंने जमानत लेने से इन्कार कर दिया था। ...और पढ़ें

लखनऊ (जेएनएन)। एक न्यूज चैनल के अधिकारी को तमाम जिद्दोजहद और शुक्रवार दिनभर चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद शाम को जमानत दे दी गई। जज के सामने जमानत लेने से इन्कार करने और दर्ज मुकदमे में पुलिस अफसरों को अपने तर्क व तथ्य से निरुत्तर कर देने वाले चैनल के अधिकारी के मामले में जिला प्रशासन की खूब फजीहत हुई। जिला से लेकर शासन स्तर तक के अधिकारियों से बातचीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से फोन पर वार्ता कर अधिकारी ने जमानत लेने की हामी भरी।
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी का सिर कलम करने को लेकर जवाबी फतवा, सिर की कीमत दोगुनी
जमानत मिलने के बाद उन्होंने सम्भल में पिछले दिनों जो कुछ भी हुआ उसका ठीकरा राज्यसभा सदस्य जावेद अली खां पर थोप दिया। उनका कहना है कि सम्भल में ऐसा कुछ भी नहीं था जैसा उसका प्रजेंटेशन किया गया। मैंने कभी भी सम्भल आकर जल चढ़ाने की बात ही नहीं कही थी। यह सब जानबूझकर राज्यसभा में सवाल के माध्यम से उठाकर जावेद अली की ओर से माहौल तैयार कराया गया। उधर जिलाधिकारी ने भी प्रेसवार्ता कर जमानत होने की जानकारी दी। देर शाम चैनल के अधिकारी को उनके काफिले के साथ सीओ सम्भल बीपी ङ्क्षसह बालियान की देखरेख में रवाना कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: जलाशयों की देखरेख के लिए यूपी सरकार बनाएगी तालाब विकास प्राधिकरण
इसके पहले कड़ी सुरक्षा में उन्हें लखनऊ से सम्भल ले जाया गया। इस बीच लगातार तीसरे दिन जामा मस्जिद पर पुलिस और पीएसी का पहरा बमना रहा। उधर शुक्रवार को भी पुलिस ने जामा मस्जिद के आसपास सुरक्षा रखी है। गौरतलब है कि संभल की जामा मस्जिद में जल चढ़ाने की घोषणा करने वाले सुदर्शन न्यूज चैनल के सीएमडी की बुधवार को लखनऊ में गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस अलर्ट पर है। गुरुवार को जामा मस्जिद में पुलिस का कड़ा पहरा था। जामा मस्जिद में सुरेश चव्हाण ने आकर जल चढाने के एलान किया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।