Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ATS ने गजवा-ए-हिंद की साजिश रचने वाले दो युवकों को किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर रच रहे थे भारत विरोधी षडयंत्र

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 08:23 PM (IST)

    एटीएस ने गजवा-ए-हिंद की साजिश रचने वाले दो कट्टरपंथी युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अमरोहा के थाना नौगवां सादात के ग्राम देहरा निवासी अजमल अली व महाराष्ट्र के थाणे निवासी डॉ. उसामा माज शेख के रूप में हुई है। दोनों आरोपित पाकिस्तान के व्हॉट्सएप ग्रुप पर जुड़कर भारत विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे थे और गैर मुस्लिमों के विरुद्ध जिहाद की साजिश रच रहे थे।

    Hero Image
    गजवा-ए-हिंद की साजिश रचने वाले दो युवक ग‍िरफ्तार।- सांकेत‍िक तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने गजवा-ए-हिंद की साजिश रचने वाले दो कट्टरपंथी युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अमरोहा के थाना नौगवां सादात के ग्राम देहरा निवासी अजमल अली व महाराष्ट्र के थाणे निवासी डॉ. उसामा माज शेख के रूप में हुई है। दोनों आरोपित पाकिस्तान के व्हॉट्सएप ग्रुप पर जुड़कर भारत विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे थे और गैर मुस्लिमों के विरुद्ध जिहाद की साजिश रच रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एटीएस को कुछ समय पहले सूचना मिली थी कि ''रिवाइविंग इस्लाम'' नामक व्हाट्सएप ग्रुप को पाकिस्तान से संचालित किया जा रहा है। इस ग्रुप के 400 सदस्यों में भारत से भी दो युवक शामिल हैं। इनके फोन नंबरों के जरिए एटीएस ने इनकी गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की। इसी सिलसिले में एटीएस ने लखनऊ स्थित मुख्यालय में पूछताछ के लिए अजमल अली को बुलाया था।

    पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह लंबे समय से पाकिस्तानी व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़कर कट्टरपंथ के एजेंडे पर काम कर रहा था। साथ ही इंस्टाग्राम व सिग्नल एप के जरिए वह महाराष्ट्र निवासी डा. उसामा के साथ संपर्क में था। वह डॉ. उसामा को अपना मार्गदर्शक मानता था। साथ ही उसामा के कहने पर वह इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भारत-विरोधी गतिविधियों में लिप्त था और सरकार को गिरा कर शरिया लागू करने का ताना-बाना बुन रहा था। इसके लिए दोनों आरोपित मुस्लिम युवकों को देश विरोधी गतिविधियां अंजाम देने के लिए भड़का रहे थे।

    अजमल के राजफाश के बाद एटीएस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, महाराष्ट्र एटीएस और थाणे पुलिस के सहयोग से सोमवार को डा. उसामा को भी दबोच लिया गया है। उसे ट्रांजिट रिमांड पर एटीएस की टीम लखनऊ लेकर आ रही है। दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा और कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर ह‍िड एंड रन का मामला, दो बहनों को टक्‍कर मारते हुए न‍िकल गई तेज रफ्तार कार; एक की मौत