लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर हिट एंड रन का मामला, दो बहनों को टक्कर मारते हुए निकल गई तेज रफ्तार कार; एक की मौत
बाराबंकी में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सड़क पार कर रही दो बहनों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं हैदरगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डीसीएम के ट्रक से टकराने से इटावा के खलासी की जान चली गई। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, बाराबंकी। लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर स्थित माेहम्मदपुर पुलिस चाैकी के सामने सड़क पार कर रही दो बहनों को तेज रफ्तार कार टक्कर मारते हुए निकल गई। घायल बहनों को हिंद अस्पताल लाया गया, जहां उपचार न मिलने पर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां एक घायल बहन को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद कार मौके से भाग गई। वहीं, हैदरगढ़ में हुए हादसे में इटावा के खलासी की मौत हो गई।
सतरिख थाना के मौथरी कमरपुर सरैया निवासी रामकिशोर की 21 वर्षीय पुत्री आरती देवी तीन जुलाई से अपनी ममेरी बहन रूबी के साथ परेठिया निवासी रिश्तेदार के यहां रही थीं। सोमवार को कोतवाली नगर अंतर्गत मोहम्मदपुर पुलिस चौकी के सामने वह टेंपो से उतरकर सड़क पार कर रही थीं, तभी लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार काले रंग की कार ने दोनों बहनों को टक्कर मार दी और चली गई। हादसे में आरती को गंभीर चोटें आईं, जबकि रूबी घायल हो गईं।
सूचना पर पहुंचे परिवारजन ने दोनों को हिंद अस्पताल पहुंचाया। मृतक के मामा प्रेम ने बताया कि हिंद में डाक्टर की उपलब्धता न होने के कारण वहां उपचार नहीं मिल सका और आनन-फानन दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां आरती को मृत घोषित कर दिया गया। कोतवाली पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
इटावा के खलासी की मौत
हैदरगढ़ ग्रामीण : सोनीपत से पटना जा रही डीसीएम का लाेनीकटरा में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किमी 41 पर अचानक पिछला पहिया निकल गया। इससे डीसीएम असंतुलित होकर ब्रेक डाउन में खड़े ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में इटावा जिले के नगला निवासी 38 वर्षीय खलासी अनिल कुमार की मौके पर मौत हो गई, जबकि 40 वर्षीय चालक राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सीएचसी हैदरगढ़ लाया गया। यहां अनिल कुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और राजकुमार का प्राथमिक इलाज किया गया। हालत में सुधार न आने पर जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।