हरियाणा में हिंसा के बाद यूपी में बढ़ाई गई सतर्कता, संवेदनशील क्षेत्रों और सोशल मीडिया पर रखी जा रही कड़ी नजर
नूंह में भड़की हिंसा के बाद यूपी में विशेष सतर्कता बरते जाने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर प्रसारित संदेशों में कड़ी नजर रखने के साथ ही किसी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने वालों के विरुद्ध तत्काल विधिक कार्रवाई किए जाने का निर्देश है। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों को हर छोटी सूचना को भी पूरी गंभीरता से लेने का निर्देश दिया गया है।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। हरियाणा के नूंह में सोमवार को भड़की हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश में विशेष सतर्कता बरते जाने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। अलर्ट जारी कर सभी जिलों में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। विशेषकर सोशल मीडिया की निगरानी बढ़ाने और किसी भी अफवाह का तत्काल खंडन किए जाने की बात कही गई है।
आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने वालों पर तत्काल होगी कार्रवाई
सोशल मीडिया पर प्रसारित संदेशों में कड़ी नजर रखने के साथ ही किसी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने वालों के विरुद्ध तत्काल विधिक कार्रवाई किए जाने का निर्देश है। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के साथ ही पुलिस अधिकारियों को हर छोटी सूचना को भी पूरी गंभीरता से लेने का निर्देश दिया गया है।
संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस व पीएसी तैनात
स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि श्रावण मास के दृष्टिगत सभी जिलों में पहले से पर्याप्त पुलिस बल तैनात है। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस व पीएसी तैनात है। सभी जिलों में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी मुस्तैदी बरते जाने व किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों से पूरी सख्त से निपटने के निर्देश हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।