Nuh Violence: हरियाणा के 6 जिले संवेदनशील, नूंह के अलावा इन इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण; DC-SP हाई अलर्ट पर
Nuh के अलावा गुरुग्राम फरीदाबाद पलवल और झज्जर जिला को संवेदनशील मानते हुए गृह विभाग की ओर से इन जिलों के पुलिस आयुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। स्थिति बिगड़ने पर कर्फ्यू लगाने के अधिकार भी इन जिलों के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को प्रदान किए जा चुके हैं। नूंह में अति-संवेदनशील एरिया में कर्फ्यू लगाया जा चुका है।

चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। नूंह में हुई हिंसा (Nuh Violence) के बाद राज्य के छह जिले गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, झज्जर, यमुनानगर और जींद संवेदनशील घोषित कर दिए गए हैं। नूंह में सोमवार को हुई हिंसा के बाद अभी भी वहां तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस तनाव का असर आसपास के जिलों में देखने को मिल रहा है।
नूंह के अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल जिलों के कुछ इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण बन गई। यमुनानगर और जींद सहित कुछ जगहों पर मंगलवार को छिटपुट घटनाएं सामने आई हैं। हिंसा की वजह से अभी तक दो पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हो चुकी है। नूंह में अति-संवेदनशील एरिया में कर्फ्यू लगाया जा चुका है।
DC-SP को अलर्ट रहने के निर्देश
नूंह के अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और झज्जर जिला को संवेदनशील मानते हुए गृह विभाग की ओर से इन जिलों के पुलिस आयुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। स्थिति बिगड़ने पर कर्फ्यू लगाने के अधिकार भी इन जिलों के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को प्रदान किए जा चुके हैं।
हर छोटी घटनाओं पर रखें नजर
पुलिस अधिकारियों को कहा गया है कि वे हर छोटी घटना पर नजर रखें। कानून व्यवस्था बहाल करने और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने को कहा गया है। गृह विभाग की ओर से बाकी जिलों के पुलिस अधिकारियों को भी चौकन्ना रहने को कहा जा चुका है। किसी भी समुदाय या वर्ग विशेष की भीड़ कहीं इकट्ठी नहीं हो पाए, इस तरह के प्रबंध करने को कहा है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज संवेदनशील जिलों के पुलिस अधिकारियों से पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं। डीजीपी पीके अग्रवाल और सीआइडी चीफ आलोक मित्तल ने सोमवार से ही नूंह-गुरुग्राम में मोर्चा संभाला हुआ है। कई शहरों में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट द्वारा धारा-144 लगाई हुई है।
कल भी बंद रहेंगे स्कूल
वहीं, गुरुग्राम के सोहना में तनाव को देखते हुए डीसी ने बुधवार को भी वहां सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने के आदेश दिए हैं। नूंह में सोमवार को बृजमंडल धार्मिक यात्रा दो समुदायों में टकराव हुआ था। इसके बाद से ही पुलिस हाई-अलर्ट पर है। नूंह में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। सभी चौक-चौराहों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और धार्मिक भवनों के समीप पुलिस के पुख्ता प्रबंध किए हैं।
भिवानी के एसपी नरेंद्र सिंह बिजारणिया को सरकार ने आगामी आदेशों तक नूंह के पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपने के आदेश भी जारी कर दिए हैं। बिजारणिया पहले भी नूंह में रह चुके हैं। उन्हें काफी सख्त अधिकारी माना जाता है। हरियाणा सरकार के आग्रह पर केंद्र सरकार द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्द्ध-सैनिक बलों की 20 कंपनियां उपलब्ध करवाई हैं। हरियाणा पुलिस की भी 28 कंपनियां सुरक्षा में तैनात हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।