Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AKTU के शिक्षकों व कर्मचारियों को मिलेगा 10 लाख का हेल्‍थ इंश्‍योरेंस, मृत्यु पर मिलेगी 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 09:08 PM (IST)

    एकेटीयू अब शिक्षकों कर्मचारियों और उनके परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देगा। कर्मचारी कल्याण कोष से कर्मचारी की मृत्यु पर 15 लाख की मदद मिलेगी और NPS कर्मियों को पुरानी सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा। बैठक में 142 करोड़ रुपये के बजट के साथ कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई जिसमें महिला कर्मचारियों के लिए शिशु देखभाल और प्रसूति अवकाश शामिल हैं।

    Hero Image
    डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय।- फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) अब अपने शिक्षकों, कर्मचारी व उनके परिवारीजन को विभिन्न बीमा कंपनियों के जरिये 10 लाख रुपये के निश्शुल्क इलाज की सुविधा देगा। इसके अलावा कर्मचारी कल्याण कोष के तहत किसी भी कर्मचारी की मृत्यु पर 15 लाख रुपये की मदद और एनपीएस कर्मियों को राज्य सरकार के शासनादेश को अंगीकृत करते हुए मृत्यु पर पुरानी सुविधाओं का लाभ भी दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई वित्त समिति की बैठक में करीब 142 करोड़ रुपये के बजट पर चर्चा के साथ कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। कुलपति ने बताया कि पहली बार एकेटीयू, फैकल्टी आफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, आइईटी लखनऊ, सेंटर फार एडवांस स्टडीज आदि के करीब 150 शिक्षकों, 300 कर्मचारियों व उनके परिवारीजन को स्वास्थ्य बीमे की सुविधा का लाभ मिलेगा। साथ ही महिला कर्मियों को शिशु देखभाल अवकाश, प्रसूति अवकाश, ब्याज रहित अग्रिम भुगतान सात लाख व दस लाख रुपये करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई।

    बैठक में वित्त अधिकारी व कार्यवाहक कुलसचिव केशव सिंह ने विभिन्न प्रस्ताव प्रस्तुत किए। इस दौरान प्रति कुलपति प्रो. राजीव कुमार, आइईटी के निदेशक प्रो. विनीत कंसल, एफओएपी की प्राचार्य प्रो. वंदना सहगल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में विश्वविद्यालय के घटक संस्थान इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी (आइइटी) लखनऊ के लिए 54 करोड़ के बजट का प्रस्ताव पास हुआ। इसके जरिये संस्थान को आधुनिक तकनीकी से युक्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के रूप में विकसित किया जाएगा।

    अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, हाइटेक क्लासरूम और सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को अच्छी से अच्छी तकनीकी और शिक्षा मुहैया करायी जा सके। नैक समिति के निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय में सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाये जाने का सुझाव दिया गया था। इस क्रम में फैकल्टी आफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग (एफओएपी) में धरोहर (ए रिपोसिटरी फार इंडियन नालेज सिस्टम आइकेएस सेंटर) बनाये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके लिए 50 लाख रुपये का बजट तय किया गया है। साथ ही आइकेएस में माइनर कोर्स चलाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी। वहीं, एफओएपी के सभी कर्मियों को आधुनिक तकनीकी में सबल बनाने के लिए 50 लैपटॉप देने के प्रस्ताव पर भी सहमति बनी। संस्थान के महिला छात्रावास के उच्चीकरण के लिए 13 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया।

    इन अहम प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

    • विश्वविद्यालय में विजिटिंग, डिजिन्स्टिगुइस और एमिरिट्स प्रोफेसर रखे जाएंगे।
    • रिसर में पहली बार शुरू किए गए बीटेक पाठ्यक्रम के लिए बजट तय।
    • सामाजिक कार्यों के तहत गोद लिए गए गांवों में कार्य कराने आदि के लिए एक करोड़ के बजट का प्रविधान किया गया।

    यह भी पढ़ें- यूपी में 105 प्राथमिक स्कूलों के विलय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, आप सांसद संजय स‍िंह ने दाखि‍ल की थी याच‍िका