Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP:पुलिस मुख्यालय पर उतरा कंमाडोज का हेलीकॉप्टर, अखिलेश ने बताया- सपा की दूरदर्शी सोच का नतीजा; मचा घमासान

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Thu, 14 Sep 2023 01:37 PM (IST)

    Mock drill in Lucknow लखनऊ में गुरुवार को किए गए मॉकड्रिल पर सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। अखिलेश यादव ने इस मॉकड्रिल की सफलता का श्रेय प्रतिभागियों के साथ-साथ सपा की दूरदर्शी सोच को भी दिया है। उन्होंने जैसे ही एक्स (पहले ट्विटर) पर इसका जिक्र किया तो सपा और बीजेपी समर्थकों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई।

    Hero Image
    UP Police NSG conduct mock drill in Lucknow: अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

    जागरण ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को हुई मॉकड्रिल के मामले ने भी सियासी रंग ले लिया है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मॉकड्रिल की सफलता का श्रेय मॉकड्रिल में शामिल रहे प्रतिभागियों के साथ-साथ सपा की दूरदर्शी सोच को भी दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर पुलिस मुख्यालय पर हेलिकॉप्टर लैंडिंग का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि दुनिया सर्वश्रेष्ठ मानकों पर खरा उतरता उत्तर प्रदेश का ये पुलिस मुख्यालय सपा की बड़ी और दूरदर्शी सोच के सर्वश्रेष्ठ कामों में से एक है।

    अखिलेश यादव ने लिखा कि क़ानून-व्यवस्था की किसी विशेष चुनौती या किसी आपातकाल में कैसे किसी विशेष दस्ते के हैलिकॉप्टर को पुलिस मुख्यालय की छत पर उतार कर प्रदेश को संकट से बचाया जा सकता है, इसका उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए सफलतापूर्वक एक अभ्यास किया गया। इस ‘सिक्योरिटी ड्रिल’ को सफल बनानेवाले सभी प्रतिभागियों को बधाई!

    यह भी पढ़ें: 'भाजपा 2014 में आई थी, 2024 में हम रवाना करेंगे, गठबंधन से BJP बुरी तरह से घबराई'

    यहां उन्होंने आगे लिखा कि सूबे का ये पुलिस मुख्यालय सपा की बड़ी और दूरदर्शी सोच के सर्वश्रेष्ठ कामों में से एक है। इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग सपा का काम जनता के नाम का भी इस्तेमाल किया।

    यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव बोले 2024 से पहले साथ आएंगे विपक्षी दल, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी और KCR कर रहे हैं काम 

    अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है। सपा और बीजेपी समर्थकों के बीच इस पर ट्वीट वार शुरू हो गया। सपा समर्थकों ने जहां अखिलेश कार्यकाल के दौरान काम गिना रहे हैं तो वहीं बीजेपी समर्थकों ने सवाल उठाए कि यदि अखिलेश यादव ने इतना ही काम किया है तो क्या कारण है कि अखिलेश दो बार के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव हार गए।

    comedy show banner