Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वो तेंदुआ नहीं ओवरसाइज बिल्ला था', लखनऊ में शादी समारोह की घटना पर अख‍िलेश यादव ने क्‍यों कही ये बात?

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 01:09 PM (IST)

    लखनऊ में एक विवाहोत्सव में तेंदुआ घुस आया। उसे देख शादी लॉन में ऐसी दहशत फैली कि डर के मारे लोग नाश्ते खाने की प्लेटें फेंक मेजों के नीचे पंडालों के पीछे छिप गए। समारोह के पलों को कैमरे में कैद रहा फोटोग्राफर इतना भयभीत हुआ कि मैरिज लॉन की दूसरी मंजिल से नीचे कूद पड़ा। अब इस पर अख‍िलेश यादव ने सरकार पर तंज कसा है।

    Hero Image
    लखनऊ में शादी समारोह की घटना पर अख‍िलेश यादव ने बीजेपी को घेरा।

     ड‍िज‍िटल डेस्‍क, लखनऊ। पारा में चल रहे एक विवाहोत्सव में तेंदुआ आ गया। उसे देख शादी लॉन में ऐसी दहशत फैली कि डर के मारे लोग नाश्ते, खाने की प्लेटें फेंक मेजों के नीचे पंडालों के पीछे छिप गए। समारोह के पलों को कैमरे में कैद रहा फोटोग्राफर इतना भयभीत हुआ कि मैरिज लॉन की दूसरी मंजिल से नीचे कूद पड़ा, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेस्क्यू करने आई पुलिस टीम के एक सिपाही पर भी तेंदुए ने झपट्टा मार दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लॉन में तेंदुए के छिपे होने से विवाह की रस्म रुकी हुई थी। हालांक‍ि देर रात 3.18 बजे तेंदुआ पकड़ा गया तब शादी की रस्में चालू हुईं। घटना बुधवार की रात की है।

    सपा प्रमुख ने क‍िया ट्वीट

    अब इस पर समाजवादी प्रमुख अख‍िलेश यादव ने चुनाव की हार का गुस्‍सा इस घटना पर नि‍काला है। उन्‍होंने X (पूर्व में ट्व‍िटर) पर एक पोस्‍ट में योगी सरकार पर जमकर तंज कसा है। उन्‍होंने ल‍िखा क‍ि 'उत्‍तर प्रदेश की ‘जुमलाजीवी’ भाजपा सरकार अभी छुट्टा पशुओं की समस्या का ही समाधान ढूंढ नहीं पाई थी कि उसके सामने अब एक और चुनौती आ गई है। वो है प्रदेश की राजधानी में ‘तेंदुए’ का हमला।

    आम जनमानस के जीवन को खतरा

    लखनऊ में एक शादी समारोह में तेंदुए के प्रवेश का समाचार चिंताजनक है। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का एक रूप ये भी है कि जंगलों में इंसानों का अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में हिंसक जंगली जानवर भोजन की तलाश में जंगलों से निकल कर शहरों की तरफ आने को मजबूर हो रहे हैं, जिससे आम जनमानस का जीवन ख़तरे में पड़ गया है।

    सरकार इस घटना पर डाल देगी पर्दा

    कोई कार्रवाई होगी या सरकार ये कहकर इस घटना पर पर्दा डाल देगी कि वो तेंदुआ नहीं ‘ओवरसाइज बिल्ला’ था या फिर हो सकता है तेंदुए का नाम बदलकर ‘बड़ा बिल्ला’ रखकर मामला रफा-दफा कर दिया जाए।'

    वाराणसी की घटना पर जताया दुख

    वहीं दूसरी ओर वाराणसी में एक फरवरी को नीट छात्रा का शव हॉस्‍टल में फांसी के फंदे से लटका म‍िला था। पर‍िजनों ने रेप के बाद हत्‍या का आरोप लगाया है। इस मामले पर अख‍िलेश यादव ने च‍िंता जताई है। उन्‍होंने एक्स पर ल‍िखा 'देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म और उसके बाद हत्या का आरोप बेहद गंभीर मामला है। मामले की सच्ची जांच हो।'

    यह भी पढ़ें: शादी में हुई ऐसे ‘बिन बुलाए मेहमान’ की एंट्री, जिसे देख पूरी बारात के उड़ गए होश, दूल्हा-दुल्हन कार में दुबके

    यह भी पढ़ें: 'समाजवादी पार्टी ने बदल दिया था संत रविदास नगर जिले का नाम', मायावती ने सपा और भाजपा पर साधा निशाना 

    comedy show banner
    comedy show banner