Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी में हुई ऐसे ‘बिन बुलाए मेहमान’ की एंट्री, जिसे देख पूरी बारात के उड़ गए होश, दूल्हा-दुल्हन कार में दुबके

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 01:13 AM (IST)

    लखनऊ में एक विवाहोत्सव में अचानक तेंदुआ आ धमका जिससे लोगों में दहशत फैल गई। लोग नाश्ते और खाने की प्लेट फेंक कर मेजों के नीचे और पंडालों के पीछे छिप गए। एक फोटोग्राफर इतना भयभीत हुआ कि वह मैरिज लॉन की दूसरी मंजिल से नीचे कूद पड़ा और घायल हो गया। पुलिस टीम के एक सिपाही पर तेंदुए ने झपट्टा मार दिया जिससे वह घायल हो गया।

    Hero Image
    देर रात 3.18 बजे तेंदुआ पकड़ा गया तब शादी की रस्में चालू हुईं।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। बिन बुलाए मेहमान तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन पारा में चल रहे एक विवाहोत्सव में ऐसा अनचाहा अतिथि आ धमका कि लोगों की घिग्घी बंध गई। रंग में भंग डालने वाला यह मेहमान था तेंदुआ। उसे देख शादी लान में ऐसी दहशत फैली कि डर के मारे लोग नाश्ते, खाने की प्लेटें फेंक मेजों के नीचे पंडालों के पीछे छिप गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समारोह के पलों को कैमरे में कैद रहा फोटोग्राफर इतना भयभीत हुआ कि मैरिज लॉन की दूसरी मंजिल से नीचे कूद पड़ा, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेस्क्यू करने आई पुलिस टीम के एक सिपाही पर तेंदुए ने झपट्टा मार दिया। वह घायल हो गया। लॉन में तेंदुए के छिपे होने से विवाह की रस्म रुकी हुई थी। हालांक‍ि देर रात 3.18 बजे तेंदुआ पकड़ा गया तब शादी की रस्में चालू हुईं।

    विवाह के रीति-रिवाज में जुटे थे लोग

    घटना बुधवार की रात की है। बुद्धेश्वर के निकट एमएम लॉन में आरडीएसओ निवासी ज्योति अग्रवाल और सिंगार नगर के अक्षय श्रीवास्तव की थी। रात 9:30 बजे लोग चाय-पानी और नाश्ते में जुटे थे। कुछ खाना खा रहे थे तो घराती विवाह के रीति-रिवाज में जुटे थे। 

    बरात आने वाली थी कि अचानक लॉन में तेंदुआ घुस गया। लोग घबरा गए। कुछ लोग भागकर कमरों में छिप गए तो कुछ पंडाल, मेज और दीवार की आड़ में दुबक गए। 

    तेंदुआ छलांग लगाकर लॉन की मंजिल पर पहुंचा। वहां वीडियोग्राफी कर रहा शरद गौतम भयभीत होकर नीचे कूद पड़ा। वह उसे कई जगह चोटें आईं हैं। लोगों ने उसे लालबाग के अस्पताल में भर्ती कराया है। 

    दूल्हा-दुल्हन और बराती देर रात तक बाहर गाड़ियों में बैठे रहे। मेज पर सजे पकवान ऐसे ही पड़े रहे। किसी की हिम्मत न हुई कि लॉन के अंदर जा सके। दूल्हे के चचेरे भाई शोभित श्रीवास्तव ने बताया कि तब तक तेंदुए को लॉन से निकाला नहीं जाता, विवाह का कार्यक्रम रुका रहेगा।

    कछौना के क्षेत्रीय वन अधिकारी व पुलिस टीम लॉन से सभी लोगों की मदद के लिए पहुंचे। पुलिसकर्मी सीढ़ी से लोगों के साथ उतर रहे थे। तभी तेंदुए ने सिपाही मुकद्दर अली को पंजा मार दिया। वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। 

    भगदड़ में लोग आपस में टकरा गए। साथी कर्मियों ने सिपाही को उठाया और उपचार के लिए ले गए। पुलिस ने लॉन खाली करा दिया है। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम देर रात तक जुटी रही। 

    दूल्हे ने कहा, सबके आशीर्वाद से बच गया

    दूल्हे अक्षय ने बताया कि कैमरामैन मेरा दोस्त है। उससे मैंने कहा कि सेकंड फ्लोर पर चलकर वीडियो शूट करते हैं। कैमरामैन ने कहा कि आप रुकिए, मैं कैमरा सेटअप करके बुलाता हूं। अगर मैं न रुका होता तो तेंदुआ मेरे ऊपर अटैक कर देता। मैं ईश्वर और माता-पिता के आशीर्वाद से बच गया।

    यह भी पढ़ें: बहराइच में तेंदुए का आतंक, तीन लोगों पर क‍िया हमला; डर के साए में लोग

    comedy show banner
    comedy show banner