Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Politics: चुनाव में हार के बाद निवर्तमान सांसद पकौड़ी लाल कोल को पार्टी ने थमाया नोटिस, अपनी ही बहू को चुनाव हराने का आरोप

    Updated: Mon, 17 Jun 2024 05:42 PM (IST)

    पकौड़ी लाल के अपनी ही विधायक पुत्रवधू के खिलाफ प्रचार किया और यहां सपा के छोटेलाल चुनाव जीत गए। वह अपना टिकट काटकर बहू रिंकी को टिकट देने के पक्ष में नहीं थे। मीरजापुर की छानबे विधानसभा सीट से विधायक बेटे राहुल प्रकाश कोल की मौत के बाद उनकी पुत्रवधू रिंकी को पार्टी ने उपचुनाव लड़ाया था और वह जीत गईं थी।

    Hero Image
    पार्टी के अनुशासन समिति में पकौड़ी लाल से एक हफ्ते में जवाब मांगा है। जागरण

    राज्य ब्यूरो, जागरण,लखनऊ। अपना दल (एस) से निवर्तमान सांसद पकौड़ी लाल कोल को पार्टी की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। लोकसभा चुनाव में राबर्ट्सगंज सीट से प्रत्याशी रही उनकी पुत्रवधू रिंकी कोल चुनाव हार गईं।

    पकौड़ी लाल ने अपनी ही विधायक पुत्रवधू के खिलाफ प्रचार किया और यहां सपा के छोटेलाल चुनाव जीत गए। वह अपना टिकट काटकर बहू रिंकी को टिकट देने के पक्ष में नहीं थे।

    मीरजापुर की छानबे विधानसभा सीट से विधायक बेटे राहुल प्रकाश कोल की मौत के बाद उनकी पुत्रवधू रिंकी को पार्टी ने उपचुनाव लड़ाया था और वह जीत गईं थी।

    ऐसे में अब लोकसभा चुनाव का टिकट पकौड़ी लाल अपने बड़े बेटे के लिए मांग रहे थे। मगर पार्टी ने ऐसा नहीं किया तो वह विरोध में उतर गए और पार्टी इस सीट पर चुनाव हार गई।

    पार्टी के अनुशासन समिति में उनसे एक हफ्ते में जवाब मांगा है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (मुख्यालय) मुन्नर प्रजापति नोटिस का जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: पीएम नरेन्द्र मोदी के मंच से हटाए गए सांसद पकौड़ी लाल कोल, जानिए क्या रही वजह

    यह भी पढ़ें: रॉबर्ट्सगंज से चुने गए 19 सांसद, बस तीन हैं सक्रिय, जानिए पूरा इतिहास

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें