Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Election 2022: पीएम नरेन्द्र मोदी के मंच से हटाए गए सांसद पकौड़ी लाल कोल, जानिए क्या रही वजह

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 03 Mar 2022 06:20 AM (IST)

    UP Vidhan Sabha Election 2022 सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज से अपना दल (एस) के सांसद पकौड़ी लाल कोल अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहते हैं। पिछले दिनों मीरजापुर में एक कार्यक्रम में सवर्णों को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल करने का उनका वीडियो वायरल हो गया था।

    Hero Image
    पीएम मोदी के मंच से हटाए गए सोनभद्र सांसद पकौड़ी लाल कोल।

    लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण का चुनाव तीन मार्च को है। अब विभिन्न दलों के नेताओं का पूरा फोकस सातवें चरण के चुनाव की ओर हो गया है। इस चरण के चुनाव वाले क्षेत्रों में स्टार प्रचारक ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को सोनभद्र में जनसभा को संबोधित किया। सभा में उनके संबोधन से पहले क्षेत्र के प्रत्याशी और अन्य बड़े नेता मौजूद रहे, लेकिन इसी दौरान राबर्ट्सगंज से अपना दल (एस) के सांसद पकौड़ी लाल कोल को मंच से हटा दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज से अपना दल (एस) के सांसद पकौड़ी लाल कोल अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहते हैं। पिछले दिनों मीरजापुर में एक कार्यक्रम में सवर्णों को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल करने का उनका वीडियो वायरल हो गया था। इसे लेकर समाज के लोगों में काफी आक्रोश है। माना जा रहा है कि इसी आक्रोश के मद्देनजर सांसद पकौड़ी लाल कोल को मंच से हटाया गया है।

    बता दें कि सोनभद्र केहलिया विकास खंड के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव के किरका बस्ती में 18 अक्टूबर, 2021 को हिम्मत कोल की तीसरी पुण्यतिथि पर अपना दल (एस) सांसद पकौड़ी लाल कोल पहुंचे थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद पकौड़ी लाल कोल की जुबान फिसल गई। जिसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सांसद ने ब्राह्मण और ठाकुर को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी, जिसके बाद जमकर बवाल हो गया। 

    सांसद पकौड़ी लाल कोल के इस बयान के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का बयान भी आया था। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वह अमर्यादित भाषा के लिए तत्काल क्षमा मांगें। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म या जाति विषय पर अमर्यादित भाषा का उपयोग करना अपना दल के संस्कारों का हिस्सा नहीं है। मैंने अपने पार्टी के सांसद पकौड़ी लाल कोल को अमर्यादित भाषा के लिए तत्काल क्षमा मांगने के लिए कहा है।