उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर, अब पंचायत सचिवालयों में बनवा सकेंगे आधार कार्ड
लखनऊ के ग्रामीणों के लिए खुशखबरी! अब पंचायत सचिवालयों में आधार कार्ड बनवाने और सुधारने की सुविधा मिलेगी। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने अनुमति दे दी है। पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और पहले चरण में 2500 ग्राम पंचायतों में सेवा शुरू होगी। इससे ग्रामीणों को शहरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। ग्रामीणों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही उन्हें गांव के पंचायत सचिवालय में आधार बनवाने और संशोधन कराने की सुविधा मिलने लगेगी। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (उदय) ने पंचायती राज विभाग को पंचायत सचिवालयों में आधार सेवा शुरू करने की अनुमति दे दी है। चरणबद्ध तरीके से यह सेवा सभी पंचायत सचिवालयों में शुरू करने की तैयारी की गई है।
ग्राम पंचायत सचिवालयों में आधार सेवा शुरू हो जाने पर ग्रामीणों को आधार बनवाने तथा संशोधन कराने के लिए बेवजह शहरों की तरफ नहीं भागना पड़ा। जन सेवा केंद्रों की तलाश भी नहीं करनी पड़ेगी। पूरी सहुलियत के साथ ग्रामीण पंचायत सचिवालय में जाकर आधार से संबंधित सेवाएं निर्धारित शुल्क देकर प्राप्त कर सकेंगे।
पंचायतीराज निदेशक अमित कुमार सिंह के मुताबिक पंचायत सचिवालयों में आधार सेवा शुरू करने के लिए 11 अगस्त से पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पंचायत सहायक के माध्यम से इस सेवा का लाभ ग्रामीणों को मिलेगा। पहले चरण में करीब 2500 ग्राम पंचायतों में यह सेवा शुरू की जाएगी। चरणबद्ध तरीके से सभी 57,691 ग्राम पंचायतों में आधार सेवा शुरू की जाएगी।
पंचायत सचिवालयों में अभी यह सेवा बैंकों व कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के माध्यम से शुरू की जाएगी। आगे इसके लिए बजट का प्रबंध भी किया जाएगा। आधार सेवा का काम करने वाले पंचायत सहायकों को तय शुल्क में से कुछ धनराशि इंसेटिंव के रूप में देने की व्यवस्था की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।