छह माह में ही हो गए लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर जानलेवा गड्ढे, स्थानीय लोगों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
रायबरेली में लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर चंडरई चौराहे के पास छह महीने पहले बनी सड़क धंस गई है जिससे राहगीरों के लिए खतरा पैदा हो गया है। स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। NHAI टोल गेट के पास गड्ढा होने पर भी अधिकारी अनजान बने हुए हैं। एसडीएम ने NHAI को मरम्मत के लिए निर्देशित किया है।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर चंड़रई चौराहे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा छह माह पूर्व चौड़ीकरण के साथ बनाई गई सड़क बरसात के कारण धंस गई है, जो अनजान राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है।
स्थानीय लोग सड़क निर्माण के समय एनएचएआई विभाग भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए आक्रोश जाहिर कर रहे हैं। विभागीय अधिकारी जानकर भी अंजान बने हुए हैं।
उक्त मार्ग पर चंड़रई चौराहे के पास एनएचएआई का टोल गेट बना है, जिसमें छोटे तथा बड़े वाहनों से भरपूर टोल टैक्स की वसूली की जाती है, लेकिन टोलगेट से करीब 500 मीटर की दूरी पर बीच सड़क पर बना बड़ा गड्ढा उन्हें नहीं दिखाई देता है।
जयमल सिंह, कपिल पाठक, राम बहोरे पांडेय, लालजी तिवारी, आशु पांडेय, शिवनायक पांडेय, दीपेंद्र सिंह, सुनील कुमार, राकेश कुमार पांडेय, बबलू आदि ने बताया कि फरवरी माह में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान उक्त मार्ग के चौड़ीकरण कराया गया था।
छह माह भी नहीं बीते कि पहली बरसात में ही सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। इससे साफ जाहिर होता है कि राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के समय कार्यदाई संस्था द्वारा बड़ी मात्रा में भ्रष्टाचार किया गया है।
हाइवे पर हुए गहरे गड्ढे के बीच लखनऊ से प्रयागराज या फिर प्रयागराज से लखनऊ आने जाने वाले तेज रफ्तार अनजान राहगीरों के लिए यह गहरे गड्ढे जानलेवा भरे साबित हो रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय राम सुमेर, राजन, रमेश कुमार, जितेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि एनएचएआई द्वारा वाहनों से टोल की वसूली में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाती, जबकि सड़क पर इसके अलावा भी कई स्थान पर गड्ढे बन गए हैं।
बावजूद विभागीय अधिकारी आम लोगों की सुख सुविधा के लिए सड़क की मरम्मत करवाए जाने से अंजान बने हुए हैं, जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है।
एसडीएम राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि बरसात के कारण राजमार्ग पर गड्ढा होने की जानकारी मिलते ही इसके भराई के लिए एनएचएआई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जल्द ही मरम्मत कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।