Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवनीत सहगल व रमा रमण को मिली तैनाती, चालीस IAS अफसरों के तबादले

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 30 Jun 2017 10:40 AM (IST)

    योगी सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खास अफसरों में शामिल नवनीत सहगल के साथ ही रमा रमण तथा अन्य नौ को को प्रतीक्षा सूची में रखा था। आज सभी को तैनाती दी गई है।

    नवनीत सहगल व रमा रमण को मिली तैनाती, चालीस IAS अफसरों के तबादले

    लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने लंबे समय से प्रतीक्षा सूची में चल रहे वरिष्ठ आइएएस अधिकारी नवनीत सहगल के साथ ही रमा रमण को तैनाती दी है। आज 40 आइएएस अफसरों के साथ छह पीसीएस अधिकारी के भी तबादले किए गए हैं। नवनीत सहगल को प्रमुख सचिव खादी एवं ग्रामोउद्योग बनाया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खास अफसरों में शामिल नवनीत सहगल के साथ ही रमा रमण तथा अन्य नौ को को प्रतीक्षा सूची में रखा था। आज सभी को तैनाती दी गई है। आज 40 आइएएस अफसरों का तबादला किया गया है। 

    दो माह 17 दिन की प्रतीक्षा के बाद अंतत: सपा सरकार के चहेते अफसरों को तैनाती मिल गई। इन अफसरों को महत्वपूर्ण दायित्व भले न मिला हो, लेकिन अब मुख्य धारा से जुडऩे का रास्ता खुल गया है। लंबे समय से प्रतीक्षारत चल रहे इन अफसरों की तैनाती न होने पर सवाल उठने लगे थे। सरकार ने निदेशक बाल विकास व पुष्टाहार के पद पर लंबे समय से जमे आनन्द कुमार सिंह को हटाकर दूसरी तैनाती दी है। इस विभाग में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। 

    12 अप्रैल को योगी सरकार ने सपा सरकार में मुख्यमंत्री की प्रमुख सचिव रहीं अनीता सिंह, नवनीत सहगल, रमा रमण, डिंपल वर्मा, डॉ. गुरदीप सिंह, डिंपल वर्मा, अमित कुमार घोष, सत्येन्द्र सिंह, विजय कुमार यादव को उनके पद से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया था। सपा सरकार में महत्वपूर्ण दायित्व निभा रहे इन अफसरों को प्रतीक्षारत कर सरकार ने अपनी मंशा साफ कर दी थी। इसके बाद अफसरों के तबादलों की कई सूची जारी हुई लेकिन, इन लोगों को तैनाती नहीं मिली।

    इतने लंबे समय बाद इनकी तैनाती होने से यह संकेत मिल गए हैं कि अब इन लोगों को भी मुख्य धारा में काम काज का मौका मिलेगा। संभव है कि अगले तबादलों में इनमें कुछ अफसरों को बेहतर दायित्व मिले। सरकार ने तबादले में नियुक्ति और कार्मिक विभाग का दायित्व कामरान रिजवी से लेकर दीपक त्रिवेदी को सौंप दिया है। 

    देखें तस्वीरें : जन्मदिन पर राजीव कुमार को मुख्य सचिव पद का तोहफा

    प्रतीक्षा में चल रहे गुरदीप सिंह सदस्य राजस्व परिषद, नवनीत सहगल प्रमुख सचिव खादी एवं ग्रामोउद्योग, अनीता सिंह प्रमुख सचिव समग्र ग्राम विकास, डिम्पल वर्मा प्रमुख सचिव वाह्य सहायता परियोजना, अमित घोष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण, सत्येंद्र सिंह विशेष सचिव राष्ट्रीय एकीकरण व विजय कुमार यादव विशेष सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग होंगे। 

    इनके अतिरिक्त राजीव शर्मा विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी, अखिलेश मिश्रा विशेष सचिव आईटी इलेक्ट्रानिक, अविनाश कृष्ण सिंह सीईओ खादी बोर्ड, आनंद सिंह विशेष सचिव राजस्व, राममनोहर मिश्रा नियंत्रक बांट-माप, राजेंद्र कुमार सिंह निदेशक बाल विकास पुष्टाहार, राघवेंद्र विक्रम सिंह डीएम बरेली, आनंद कुमार सिंह द्वितीय डीएम संभल, सुदीप दीक्षित कमिश्नर आजमगढ़, अटल राय एसीईओ नोएडा, कनक त्रिपाठी उपाध्यक्ष मुरादाबाद प्राधिकरण व सीताराम यादव वीसी मेरठ प्राधिकरण के पद पर काम करेंगे। 

    यह भी पढ़ें: जन्मदिन पर राजीव कुमार को यूपी के मुख्य सचिव पद का तोहफा

    बालकृष्ण त्रिपाठी एसीईओ ग्रेटर नोएडा, नितिन बंसल नगर आयुक्त नगर निगम वाराणसी, डॉ. सरोज कुमार मिशन निदेशक आजीविका मिशन, महेंद्र बहादुर सिंह डीएम बांदा, पिंकी जोयल विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण व उदयवीर सिंह यादव का तबादला सचिव राज्य सूचना आयोग के पद पर किया गया है। अनिल कुमार प्रमुख सचिव लघु उद्योग, हिमांशु कुमार प्रमुख सचिव स्टाम्प और पंजीयन तथा राज प्रताप सिंह को अध्यक्ष पिकप का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। 

    संजीव सरन से वाह्य सहायता का काम हटा। प्रमुख सचिव वन बने रहेंगे। डीएम संभल भूपेंद्र एस चौधरी अब विशेष सचिव खादी एवं ग्रामोउद्योग, वैभव कृष्ण उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण, हर्षिता माथुर मुख्य कार्यपालक अधिकारी गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण तथा अनीता जैन भटनागर को अपर मुख्य सचिव आयुष विभाग का अतिरिक्त काम दिया गया है। 

    यह भी पढ़ें: आजम खां ने कहा, मैं तो भारतीय जनता पार्टी की आइटम गर्ल

    6 पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर 

    जिन 6 पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। उनमें अविनाश सिंह को कानपुर नगर आयुक्त के पद पर एक साल के लिए तैनात रहने का आदेश दिया गया है।वहीं विशाल भारद्वाज भी अपर निदेशक, स्थानीय निगा के पद पर एक साल के लिए बने रहेंगे। विजय कुमार सिंह अपर निदेशक सूडा के पद पर एक साल के लिए बने रहेंगे।इनके अलावा राजेश कुमार पांडेय को रामपुर और अरविंद कुमार पांडेय को बस्ती का सीडीओ बनाया गया है। योगेंद्र कुमार अब आगरा विकास प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी होंगे।

    यह भी पढ़ें: आधार कार्ड अब चार्जशीट और फाइनल रिपोर्ट में भी होगा जरूरी

    एक साल की तैनाती की नई पहल

    पहली बार योगी सरकार ने तबादलों में नई पहल की है। वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के तबादले में एक वर्ष की तैनाती का नया प्रयोग किया है। अविनाश सिंह, विशाल भारद्वाज और विजय कुमार सिंह का पिछले दिनों तबादला किया था। सरकार ने इन तीनों का तबादला निरस्त करते हुए इन्हें पहले वाले पद पर एक वर्ष के लिए यथावत रखने का फरमान जारी किया है। तीनों ही अधिकारी वरिष्ठ मंत्री सुरेश खन्ना के विभाग के हैं।