लखनऊ में मलाईदार कुर्सियों पर जमे 33 बाबुओं का तबादला
बाबुओं के तबादले को लेकर सोमवार को प्राधिकरण में पूरे दिन चर्चाएं होती रहीं तो उधर तबादला होने वाले बाबू ट्रांसफर रुकवाने को जुगत लगाते रहे। ...और पढ़ें
लखनऊ (जागरण संवाददाता)। एलडीए में कई सालों से मलाईदार कुर्सियों पर रहकर करोड़ों कमाने वाले बाबुओं के तबादले कर दिए गए। संपत्ति, रेंट व ट्रस्ट जैसे महत्वपूर्ण अनुभागों में तैनात बाबुओं को अब विधि, नियोजन, अर्जन सहित अन्य कम महत्वपूर्ण अनुभाग में भेजा गया है।
बाबुओं के तबादले को लेकर सोमवार को प्राधिकरण में पूरे दिन चर्चाएं होती रहीं। तो उधर तबादला होने वाले बाबू ट्रांसफर रुकवाने को जुगत लगाते रहे।
बाबुओं की लगातार मिल रही शिकायतों व कार्यशैली में बदलाव न लाने के चलते एलडीए वीसी प्रभु एन. सिंह के अनुमोदन के बाद सचिव जयशंकर दुबे ने 33 बाबुओं के अनुभाग बदल दिए हैं।
इनमें कई ऐसे चेहरे हटा दिए गए जो प्राधिकरण में वीसी कोई भी आए, लेकिन संपत्ति जैसे अनुभागों से वह नहीं हटे। हांलाकि कुछ लोग अभी भी महत्वपूर्ण अनुभागों में वर्षो से डटे हैं। इनमें जुबेर अहमद, अवधेश सिंह, रामनरेश यादव व अशोक कुमार सिंह जैसे कई नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: सहारनपुर में मेरी हत्या की साजिश की गई थी: मायावती
इन बाबुओं का स्थानांतरण:
- सुनील निगम, विधि अनुभाग-अर्जन अनुभाग, जानकीपुरम के साथ विद्या प्रसाद प्रधान लिपिक द्वारा देखे जा रहे सभी कार्य
- राम सिंह, अर्जन अनुभाग- नजूल अनुभाग एवं अलीगंज संपत्ति
- गजेंद्र सिंह स्वर्णकार, जन सुविधा केंद्र विराटखंड- विधि अनुभाग
- सीमा अग्रवाल, नजूल अनुभाग- प्रतीक्षारत
- विद्या प्रसाद, जानकीपुरम संपत्ति - गोमतीनगर विस्तार
- अनिल कपूर, गोमतीनगर संपत्ति फेज दो- सामान्य स्टोर
- मो. आरिफ, रजिस्ट्री सेल- बल्क सेल
- सीताराम, विधि अनुभाग- सामान्य स्टोर
- गोकुल द्विवेदी, अर्जन अनुभाग- न्यायालय विहित प्राधिकारी सिस गोमती
- मानबहादुर सिंह, कानपुर रोड योजना- विधि अनुभाग
- अशोक सक्सेना, अर्जन अनुभाग- विधि अनुभाग
- जफर अहमद, कानपुर रोड संपत्ति - विधि अनुभाग
- महेंद्र प्रताप सिंह, बल्क सेल - विधि अनुभाग
- विमलेंद्र त्रिवेदी, रेंट अनुभाग- विधि अनुभाग
- नंद किशोर यादव, गोमतीनगर संपत्ति- विधि अनुभाग
- लालमती चौहान, अधिष्ठान अनुभाग- मानचित्र सेल
- राजेश कुमार, नियोजन अनुभाग- गोमतीनगर संपत्ति
- अभिनव कुमार सिंह, विधि अनुभाग- गोमतीनगर संपत्ति
- रमाशंकर शुक्ला, अभियंत्रण जोन एक- गोमतीनगर संपत्ति
- कृष्ण कुमार रंजन, मानचित्र सेल एक- गोमतीनगर संपत्ति फेज दो
- विनोद कुमार मिश्र, विद्युत यांत्रिक- कानपुर रोड संपत्ति
- विवेक कुमार सिंह, विधि अनुभाग- कानपुर रोड संपत्ति
- रामकिशोर, अभियंत्रण जोन एक- कानपुर रोड संपत्ति
- गौरव तिवारी, विधि अनुभाग- जानकीपुरम संपत्ति
- हिमांशु राय, विधि अनुभाग- रेंट अनुभाग
- कल्पना तिवारी, अर्जन अनुभाग- अनुरक्षण
- परदेशी सिंह यादव, गोमतीनगर संपत्ति- नियोजन अनुभाग
- इश्तियाक अली, कानपुर रोड संपत्ति- अर्जन अनुभाग
- सुरेंद्र मोहन, गोमतीनगर संपत्ति- अर्जन अनुभाग
- दिनेश कुमार पांडेय, विधि अनुभाग- नजूल अधिकारी से संबद्ध संपत्ति कार्य
- उमा शंकर, विशेष कार्याधिकारी से संबद्ध- नजूल अधिकारी से संबद्ध संपत्ति कार्य
- भरत चौधरी, अधिशासी अभियंता कैंप- जनसुविधा केंद्र विराटखंड

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।