तेंदुए की दहशत से बाहर नहीं निकल रहे मजदूर, पालतू जानवरों को बना रहे निशाना
लखीमपुर खीरी के फरधान क्षेत्र में तेंदुए का आतंक जारी है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग द्वारा पिंजड़ा लगाने के बावजूद तेंदुआ पकड़ में नहीं आ रहा है और उसने निबहा गनेशपुर व सिकटिहा में अपना बसेरा बना लिया है। तेंदुआ बकरियों और मुर्गियों को शिकार बना रहा है जिससे ग्रामीण भयभीत हैं। हाल ही में वह एक ग्रामीण के घर में भी घुस गया था।

संवाद सूत्र, रुकुंदीपुर, (लखीमपुर)। करीब दो सप्ताह से वन रेंज शारदा नगर थाना क्षेत्र फरधान में तेंदुआ का भय समाप्त नहीं हो रहा है। ग्रामीण जब दो चार दिन बाद भूल भी जाते हैं तब फिर ग्रामीणों को नजर आ जाता पुनः भय पैदा हो जाता है। वन विभाग ने पिंजड़ा तो लगाया था लेकिन होशियार तेदुआ उसके करीब नहीं गया ।
निबहा, गनेशपुर सिकटिहा में तेदुआ बसेरा बना लिया है फिलहाल अभी तक बकरियां और आवारा पशुओं, एवं मुर्गी बाड़े में जाकर मुर्गियों को ही निवाला बनाया है।
रविवार की रात करीब 3 बजे राम किशोर पुत्र छोटे लाल के घर घुस पड़ा आहट पाकर उठे छत से छप्पर पर बैठा देखा शोर मचाया तब भाग पड़ा।
दो दिन पहले ढोड़ही देवी की बकरी निवाला बना चुका इससे पहले डिग्घूं की बकरी को शिकार बना चुका है।
वन विभाग ने गनेशपुर गांव में पिंजड़ा लगाया था इसी कारण वहां से हट कर सिकटिहा गांव में ठिकाना बना लिया है।
यह भी पढ़ें- कमरे में हुए शार्ट सर्किट से सो रहे दंपती की हुई जलकर मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।