Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमरे में हुए शार्ट सर्किट से सो रहे दंपती की हुई जलकर मौत

    Updated: Mon, 29 Sep 2025 01:14 PM (IST)

    फतेहपुर के ललौली थाने के बेनू गांव में रविवार रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक दर्दनाक हादसा हो गया। 45 वर्षीय रामसजीवन और 35 वर्षीय तारावती की दम घुटने और जलने से मौत हो गई। घटना की जानकारी सुबह ग्रामीणों को हुई क्योंकि दंपती घर पर अकेले थे। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शवों को बाहर निकाला और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    कमरे में हुए शार्ट सर्किट से सो रहे दंपती की हुई जलकर मौत

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। ललौली थाने के बेनू गांव में रविवार की रात बिजली की शार्ट सर्किट की घटना हुई। घटना के समय दंपती 45 वर्षीय रामसजीवन और 35 वर्षीय तारावती सो रहे थे तभी उनकी दम घुटने और जलने से उनकी मौत हो गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की जानकारी ग्रामीणों को सुबह पहर हुई। मृतक दंपती घर पर अकेले रहते थे। बेटी की शादी हो चुकी है जबकि दो बेटे बेंगलुरु में मजदूरी करते हैं। थाना प्रभारी समशेर बहादुर सिंह ने बताया कि कमरे में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी है। 

    कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। जिसे तोड़कर शवों को बाहर निकाला गया है। दोनों बेटे और विवाहिता बेटी को घटना की सूचना दी गई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।