Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: शादी की खुशियां बदली मातम में! DJ पर डांस करते समय गिरा युवक, मौके पर हो गई मौत

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 06:26 PM (IST)

    कुशीनगर के हाटा कोतवाली के पोखरभिंडा गांव में चचेरे भाई की बारात में डीजे पर नाचते समय एक युवक की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। युवक को एम्स गोरखपुर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। यह घटना एक नागरिक शिक्षा का उदाहरण है जहाँ जीवन की अनिश्चितता को दर्शाया गया है।

    Hero Image
    चचेरे भाई की शादी में डांस करते समय युवक गिरा, मृत्यु। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, कुशीनगर। हाटा कोतवाली के पोखरभिंडा गांव में शुक्रवार को चचेरे भाई की बरात में डीजे पर डांस कर रहे युवक की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में स्वजन उन्हें एम्स गोरखपुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक की मृत्यु की खबर मिलते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। दूल्हे के साथ दो, चार रिश्तेदारों की उपस्थिति में शादी की रस्में पूरीं की गईं।

    चचेरे भाई की शादी में नाच रहा था अभिषेक

    गांव के प्रेम तिवारी की तीन पुत्रियां व एक पुत्र अखिलेश मणि उर्फ पंचू थे। पट्टीदारी के चचेरे भाई चंचल मणि की शुक्रवार को शादी थी। शाम को पांच बजे धूमधाम से बरात निकली। परछावन में डीजे का भी इंतजाम था। दूल्हे के रिश्तेदार व स्वजन संग अभिषेक भी डांस करने लगे।

    25 अप्रैल को बहन की होनी थी शादी

    इस बीच अचानक वे बेहोश होकर गिर गए। आनन-फानन में उन्हें सीएचसी हाटा व वहां से एम्स गोरखपुर ले जाया गया। अभिषेक दीदउ गोरखपुर विश्वविद्यालय में बीसीए द्वितीय वर्ष के छात्र थे। 25 अप्रैल को बड़ी बहन की शादी तय है। दोपहर बाद हेतिमपुर घाट पर शव का अंतिम संस्कार हुआ।

    इसे भी पढ़ें- MP News: उज्जैन में डीजे पर डांस कर रहा था युवक, अचानक गिरा और हो गई मौत