Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: उज्जैन में डीजे पर डांस कर रहा था युवक, अचानक गिरा और हो गई मौत

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 10:35 PM (IST)

    एक कार्यक्रम में डीजे पर डांस कर रहे युवक की अचानक गिरने से मौत हो गई। कार्यक्रम में काफी तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि गोविंद डांस करते-करते अचानक गिर पड़ा। उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। आशंका है कि हार्ट अटैक के कारण युवक की मौत हुई है।

    Hero Image
    मध्‍य प्रदेश के उज्जैन में डांस करते समय युवक अचेत, गिरते ही हुई मौत (सांकेतिक तस्वीर)

     जेएनएन, उज्जैन। मान के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुना के चाचौड़ा से उज्जैन आए युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक कार्यक्रम के दौरान बजाए जा रहे डीजे पर डांस कर रहा था। इसी दौरान वह अचेत होकर गिर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मान के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था युवक

    चिमनगंज पुलिस ने बताया कि गोविंद पुत्र मूलचंद उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चाचौड़ा गुना शुक्रवार को ईदगाह के समीप गंगानगर में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां आयोजित मान के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था।

    कार्यक्रम में काफी तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि गोविंद डांस करते-करते अचानक गिर पड़ा। उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

    पुलिस ने जांच शुरू कर दी है

    पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आशंका है कि हार्ट अटैक के कारण युवक की मौत हुई है। पीएम रिपार्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा।